क्राइम न्यूज़जयपुर

एचपीसीएल (HPCL) के अधिकारी एसीबी (ACB) के टार्गेट पर, डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) और दलाल 2 लाख की रिश्वत (bribe) के साथ गिरफ्तार, एक साथ 6 स्थानों पर कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अजमेर इकाई के इंटेलिजेंस यूनिट ने एचपीसीएल ( HPCL) के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) राजेश कुमार सिंह और दलाल किशन विजय को जयपुर में 2 लाख की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

हिंदुस्तान पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (HPCL) नामक पब्लिक सेक्टर उपक्रम में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त होने पर ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी और अतिरिक्त महानिदउशक दिनेश एमएन के निर्देशन में कंपनी के संदिग्ध अधिकारियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी और उनके क्रियाकलापों की जांच की जा रही थी।

इसी के तहत रविवार को अजमेर इंटेलिजेंस यूनिट के डीएसपी पारस मल ने कोटा में पदस्थापित राकेश कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें व दलाल को जयपुर से गिरफ्तार किया। रिश्वत की दो लाख की रकम में से एक लाख रुपए राकेश द्वारा निवाई स्थित दीक्षा पेट्रोल पंप के मालिक प्रदीश वर्मा से उनके पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के एवज में लिए थे।

राजेश द्वारा अन्य पेट्रोल पंप मालिकों से भी पेट्रोल पंप के लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि मामलों में रिश्वत लिए जाने के साक्ष्य मिले हैं। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के अतिरिक्त कुछ अन्य संदिग्ध अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, खंडार, अलीगढ़ (टोंक) व निवाई में कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने एक संदिग्ध अधिकारी के अजमेर स्थित निवास को भी सील किया है।

Related posts

40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (40th IITF) में 24 नवम्बर को मनाया (celebrated) जाएगा राजस्थान दिवस (Rajasthan Day)

admin

प्रदेश में कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत, स्थिति सामान्य

admin

शक्ति (Shakti) के नौ स्वरूपों की उपासना (Upasana) का शरद ऋतु का महापर्व ‘शारदीय नवरात्र’ (Shardiya Navratri) आज 7 अक्टूबर से ही.. घट स्थापना मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक

admin