कारोबार

जयपुर में सिंधी कैप के अलावा 3 और बस स्टैण्ड के लिए जेडीए जल्द भूमि आवंटित करेः सीएमडी, राज.रोडवेज

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने जयपुर विकास प्राधिकारम के आयुक्त को पत्र लिखकर सीकर रोड, दिल्ली रोड और अजमेर रोड पर बस स्टैण्ड निर्माण के लिए जल्द भूमि आवंटन करने की मांग की है।

100 दिवसीय घोषणा पत्र के तहत होना है आवंटन

राजेश्वर सिंह ने पत्र में लिखा है कि राज्य शासन द्वारा घोषित 100 दिवसीय जन घोषणा पत्र – 2018 की क्रियान्विति के लिये सीकर रोड, दिल्ली रोड एवं अजमेर रोड पर बस स्टैण्ड निर्माण के लिए राज्य सरकार की भूमि आवंटन नीति- 2015 के तहत नि:शुल्क भूमि आवंटन के लिए स्वः घोषणा पत्र जयपुर विकास प्राधिकरण को भिजवाया जा चुका है। लेकिन, भूमि आवंटन के सम्बन्ध में कार्यवाही अब तक नहीं की गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि केन्द्रीय बस स्टैण्ड सिन्धी कैम्प पर वाहनों के बढ़ते हुए दबाव को कम करने के लिये जयपुर के चारों तरफ बस स्टैण्ड बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था। इसी प्रस्ताव को राज्य शासन द्वारा घोषित जन घोषणा पत्र-2018 में शामिल किया गया।

Related posts

Suggerimenti Identify a person When Incontri Internet

admin

How to Forgive My Personal Boyfriend for Cheating?

admin

Sverigeautomaten svensk mobilcasino

admin