जयपुर

जयपुर में ट्रेड लाइसेंस (trade license) सरकार का ब्लैक टैक्स (black tax)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्रेड लाइसेंस रोक लगाने की मांग उठाई

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि ट्रेड लाइसेंस (trade license) व्यापारियों पर राज्य सरकार द्वारा थोपा जाने वाला वह ब्लैक टैक्स (black tax) है, जिसकी वसूली छोटे व्यापारियों और रोज़ कमाकर खाने वाले दुकानदारों के लिए किसी सज़ा से कम नहीं है।

उन्होंने मांग की है कि जयपुर के कऱीब डेढ़ लाख व्यापारियों पर क़हर बनने वाले इस क़ानून को रोका जाना चाहिए। राजे ने जारी एक बयान में कहा कि व्यापारी पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे और अब जब उनकी मेहनत से उनका व्यापार कुछ हद तक पटरी पर आने लगा तो ट्रेड लाइसेंस वसूली का यह निर्णय ले लिया गया, जो व्यापारियों के साथ सरासर अन्याय है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने के बाद जब राज्य सरकार ने निगम में प्रशासक नियुक्त किया था। तब राज्य सरकार ने प्रशासक से प्रस्ताव लेकर यह क़ानून बनाया था, जो आज व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया है। राजे ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों से वसूली का निर्णय रोजगार विरोधी है।

इससे एक ओर मध्यमवर्गी व छोटे व्यापारियों की कमर टूटेगी,वहीं दूसरी तरफ़ रेहड़ी-ठेलों का कारोबार खत्म होने की स्थिति में आ जाएगा। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि व्यापारियों के हित में इस काले कर को लागू होने से रोके।

Related posts

नरेगा (National Rural Employment Guarantee Scheme) कार्य पर मतदान दिवस (Voting Day) को श्रमिकों का अवकाश (Leave) रहेगा

admin

दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (by-elections ) पूर्व 9 लाख रुपये की अवैध शराब (illegal liquor), नकदी व अन्य सामग्री की जब्त (Confiscation)

admin

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहः राजस्थान में आयोजन सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

Clearnews