जयपुर

जयपुर में ट्रेड लाइसेंस (trade license) सरकार का ब्लैक टैक्स (black tax)

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्रेड लाइसेंस रोक लगाने की मांग उठाई

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि ट्रेड लाइसेंस (trade license) व्यापारियों पर राज्य सरकार द्वारा थोपा जाने वाला वह ब्लैक टैक्स (black tax) है, जिसकी वसूली छोटे व्यापारियों और रोज़ कमाकर खाने वाले दुकानदारों के लिए किसी सज़ा से कम नहीं है।

उन्होंने मांग की है कि जयपुर के कऱीब डेढ़ लाख व्यापारियों पर क़हर बनने वाले इस क़ानून को रोका जाना चाहिए। राजे ने जारी एक बयान में कहा कि व्यापारी पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे और अब जब उनकी मेहनत से उनका व्यापार कुछ हद तक पटरी पर आने लगा तो ट्रेड लाइसेंस वसूली का यह निर्णय ले लिया गया, जो व्यापारियों के साथ सरासर अन्याय है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने के बाद जब राज्य सरकार ने निगम में प्रशासक नियुक्त किया था। तब राज्य सरकार ने प्रशासक से प्रस्ताव लेकर यह क़ानून बनाया था, जो आज व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया है। राजे ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों से वसूली का निर्णय रोजगार विरोधी है।

इससे एक ओर मध्यमवर्गी व छोटे व्यापारियों की कमर टूटेगी,वहीं दूसरी तरफ़ रेहड़ी-ठेलों का कारोबार खत्म होने की स्थिति में आ जाएगा। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि व्यापारियों के हित में इस काले कर को लागू होने से रोके।

Related posts

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin

विजयादशमी पर सांगानेर महानगर मे स्वयंसेवक दिखाएंगे ‘पराक्रम’

Clearnews

बीलवा कोविड सेंटर में 2 दिनों से मरीजों की परेशानी बने पाटागोह (Monitor Lizard) का रेस्क्यू

admin