जयपुरताज़ा समाचार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड से परीक्षा देने पहुंचा अभ्यार्थी गिरफ्तार

कोटा में रविवार, 15 मई को दूसरी पारी में आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड लेकर परीक्षा देने आए भरतपुर जिले में थाना बयाना के गांव नगला लखी निवासी अभ्यार्थी हेम सिंह गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि में हेराफेरी करके कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठना चाह रहा था।

     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि रविवार, 15 मई को कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा  मय जाब्ता की ड्यूटी कैनाल रोड नांता स्थित बीएसएन एकेडमी में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगी हुई थी। परीक्षा की दूसरी पारी में बयाना निवासी हेम सिंह गुर्जर आया। प्रवेश के लिए आईडी प्रमाण पत्र मांगा तो उसने डुप्लीकेट आधार कार्ड दिखाया। प्रवेश कार्ड और आधार कार्ड पर जन्म तिथि 20 जुलाई 1996 अंकित थी।

      आधार कार्ड डुप्लीकेट होने एवं संदिग्ध लगने पर अभ्यर्थी से गहनता से पूछताछ की तो उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर ई-आधार से अभ्यर्थी का आधार कार्ड डाउनलोड करके देखा गया तो उसमें हेम सिंह की असल जन्म तिथि 14 जुलाई 1991 अंकित थी। अभ्यर्थी हेमराज द्वारा जन्मतिथि एवं आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी में हेराफेरी कर कूटरचना करना पाया गया। इस पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

आर्थिक जगत के प्रबुद्धजन प्रदेश में निवेश लाने में करें सहयोग, पिछली सरकार के एमओयू धरातल पर नहीं उतरेः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Clearnews

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने की संन्यास की घोषणा, लार्ड्स में खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच

Clearnews

अज्ञात लोगों ने गलता तीर्थ के पास स्थित आमागढ़ में शिव पंचायत (Shiv Panchayat) की मूर्तियों (Idols) को तोड़ा

admin