कोरोनाजयपुर

जयपुर में शनिवार-रविवार बाजार हो सकते हैं बंद

फोर्टी कर रही व्यापारियों से समझाइश

जयपुर। राजधानी में शनिवार और रविवार को बाजार बंद हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बाजारों के खुलने और बंद करने का समय भी कम हो सकता है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों और ग्राहकों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यापारिक संगठनों की ओर से यह आवाज उठाई जा रही है।

फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि सरकार की तरफ से तो लॉकडाउन हटा लिया गया, लेकिन कोरोना संक्रमण प्रदेश में भयावह रूप लेता जा रहा है। ऐसे में फोर्टी की ओर से व्यापारियों की समझाइश की जा रही है कि वह शनिवार और रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। साथ ही प्रतिदिन दुकानों को खोलने का समय सुबह 11 बजे और रात को बंद करने का समय 6 बजे तक रखा जाए।

अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी की ओर से सरकार को भी सुझाव दिया गया है कि वह शनिवार-इतवार को बाजारों में लॉकडाउन करने के साथ दुकानों को खोलने और बंद करने का समय भी फिर से निर्धारित करे। इधर फोर्टी की समझाइश के बाद 50 फीसदी से अधिक व्यापारी दो दिनों के लॉकडाउन और दुकानों के समय में परिवर्तन करने के लिए राजी हो गए हैं। शेष व्यापारी भी कोरोना की भयावहता को देखते हुए रजामंदी दे देंगे। कुछ स्थानों पर तो व्यापारियों ने यह करना शुरू भी कर दिया है। इससे कोरोना की चेन तोड़ने में आसानी रहेगी।

उधर राजस्थान दुकानदार महासंघ की ओर से प्रदेशभर के अपने सभी व्यापारियों को एडवाइजरी जारी की गई है कि वह स्थानीय परिस्थितियों और कोरोना संक्रमण के केसों को देखते हुए अपने स्तर पर दो दिनों के लॉकडाउन करने और दुकानों के समय में परिवर्तन कर सकते हैं। महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ही व्यापारिक संगठनों की ओर से यह मुहिम चलाई जा रही है।

Related posts

जयपुर में ड्रग इंस्पेक्टर 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पूछताछ में रिश्वत की रकम उपर तक बंटने की बात कबूली

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने की सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा, कहा बजट घोषणाएं समयबद्ध रूप से पूरी हों, इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं

admin

राजस्थान (Rajasthan) में तीसरी लहर (third wave) के लिए शिशु अस्पतालों (child hospitals)का किया जा रहा सुदृढ़ीकरण, ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने के किए जा रहे प्रयास

admin