जयपुर

बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में निवेश में आ रही अड़चनों को दूर कर नए प्रोजेक्ट्स समयबद्ध तरीके से शुरू हों यह सुनिश्चित किया जाए। पिछले दो साल में राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां एवं कार्यक्रम लागू किए हैं। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), राजस्थान इंडस्ट्रियल डवलपमेंट पॉलिसी- 2019, वन स्टॉप शॉप प्रणाली एवं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्यमियों एवं निवेशकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।

गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान उद्यम एकल खिड़की सामथ्र्यकारी और अनुज्ञापन (संशोधन) अधिनियम, 2020 के अंतर्गत गठित विनिधान बोर्ड (बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट) की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन नीति बनाई है। बजट में 500 करोड़ रुपए का आवंटन पर्यटन विकास कोष के लिए किया गया। यह राशि प्रदेश की ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर ब्रांडिंग करने तथा पर्यटन की आधारभूत संरचना के विकास एवं निवेश पर खर्च की जाएगी। उद्योग एवं निवेश से जुड़े विभाग पर्यटन विभाग के साथ मिलकर कार्य-योजना बनाएं एवं प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तथा दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर से लगते हुए क्षेत्रों के विकास तथा गैस ग्रिड का काम तेजी से पूरा किया जाए। बैठक में उद्यमों को पैकेज, रियायत, छूट तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में आए प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई। रिप्स-2019 के तहत विशेष सुविधा पुंज की मांग के संबंध में प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। वन स्टॉप शॉप प्रणाली के अंतर्गत निवेश प्रस्तावों को त्वरित स्वीकृति एवं अनुमति प्रदान करने के उद्देश्य से गठित इस बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं जबकि उद्योग मंत्री इसके उपाध्यक्ष हैं।

बैठक में ऊर्जा एवं पीएचईडी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान सुबोध अग्रवाल, रीको के चेयरमेन कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, रीको के एमडी आशुतोष एटी पेडणेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin

राजस्थान: सरकार को रास नहीं आ रहा युवा आईएएस-आईपीएस का रवैया…!

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब उद्योग विभाग (Department of Industries) का नाम हुआ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (Industries and commerce department), निर्यात और वाणिज्य गतिविधियों (export and commerce activities) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

admin