जयपुर

जब जयपुर के स्वर्गीय महाराजा ब्रिगेडियर भवानी सिंह द्वारा स्थापित 10 पैरा एसएफ रेजीमेंट के जवानों से मिले पीएम मोदी..!

जयपुर । सांसद दियाकुमारी ने पीएम मोदी के 10 पैरा एसएफ रेजीमेंट के जवानों से मुलाकात के क्षणों को जीवन के सबसे अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि एक सैनिक की बेटी के लिए इससे ज्यादा महान क्षण क्या हो सकते है जब अपने ही पिता द्वारा स्थापित रेजिमेंट का दुनिया के सबसे लोकप्रिय और चर्चित व्यक्तित्व द्वारा निरीक्षण के जीवंत पलों को पूरी दुनिया के साथ निहारा जा रहा हो।

मेरा मस्तक भी ऊंचाः दिया कुमारी, सांसद राजसमंद

जयपुर के स्वर्गीय महाराजा ब्निगेडियर भवानी सिंह स्वयं द्वारा जैसलमेर में स्थापित 10 पैरा एसएफ रेजीमेंट के जवानों के साथ (मध्य पंक्ति में बाएं से चौथे) , प्रधानमंत्री मोदी ने इसी रेजीमेंट के जवानों के साथ इस बार दिवाली मनाई।

राजसमंद से सांसद दियाकुमारी ने कहा कि जब पीएम मोदी ने मेरे स्व. पिता ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह  द्वारा स्थापित की गई 10 पैरा एसएफ रेजीमेंट के जवानों से मुलाकात की तो मेरा मस्तक भी गर्व से ऊंचा हो गया। मैं कल्पना कर सकती हूं कि रेजिमेंट स्थापना का क्षण कैसा रहा होगा! देश की सुरक्षा में डटे सेना के ऐसे वीर जवानों के प्रति सम्मान भाव के लिए हम सभी प्रधानमंत्रीजी का कोटिशः आभार व्यक्त करते हैं।

स्वर्गीय महाराजा भवानी सिंह की पुत्री हैं दिया कुमारी

उल्लेखनीय है कि राजसमन्द सांसद दियाकुमारी स्व. ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह की ही पुत्री हैं। उनके पिता ने ही सेना में 10 पैरा एसएफ रेजीमेंट की स्थापना की थी। उनमें राष्ट्र प्रेम का जज़्बा इस कदर था कि जीवन भर सेना में सेवाएं देने के उपरांत भी मेहनताना सिर्फ एक रुपया महीना ही लेते थे। वो भी सिर्फ इसलिए कि कोई यह न समझे कि वो सेना पर कोई उपकार कर रहे हैं। उसी जज़्बे के दम पर छाछरा युद्ध में उन्होंने पाकिस्तान को नाकों चने चबवाए थे। महावीर चक्र से सम्मानित महाराजा सवाई भवानी सिंह के नाम पर अपने पूर्वजों की विरासत ही इतनी थी कि उन्हें सेना में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती लेकिन अपनी जिंदगी को ऐशोआराम में बिताने और विरासत में मिली सम्पदा को संभालने से ज्यादा तवज्जो उन्होंने अपनी मातृभूमि को दी।

Related posts

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव : मतगणना (Counting of votes ) शुरू, पहले 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों और फिर 51 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

admin

पीएम को पायलट ने तो सीएम को जोशी ने लिखा पत्र

admin

नाथूराम मिर्धा (Nathuram Mirdha) (बाबा) के परिवार (Family) में संपत्ति विवाद (property dispute)

admin