जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना (Corona) के मद्देनजर दशहरे (Dussehra) पर रावण दहन (Ravana Dehan) के सीमित कार्यक्रम, भाजपा महिला मोर्चा ( BJP Mahila Morcha) ने फूंका शिक्षामंत्री डोटासरा (Dotasara) का पुतला

दशहरे (Dussehra) पर राजस्थान रावण दहन के सीमित कार्यक्रम हुए। सीमित संख्या में लोग एकत्र हुए और लोगों ने कोरोना (Corona) संबंधी दिशा-निर्देशानुसार रावण दहन (Ravana Dehan) के कार्यक्रम में भाग लिया। जयपुर के आदर्श नगर में सीमित संख्या में पहुंचे लोगो के बीच रावण दहन किया गया। इसके अलावा जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ( BJP Mahila Morcha) की सदस्यों ने भी राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा (Dotasara) का पुतला फूंका।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के मद्देनजर भीड़ एकत्र होने से बचाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों नये दिशा-निर्देश जारी किये थे। इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक दशहरे पर होने वाले पारम्परिक रावण दहन कार्यक्रम को रात्रि 10 बजे से पूर्व ही समाप्त कर लेना था। यही वजह रही कि दशहरे पर आयोजित होने वाले मेले और मेलों के बाद होने वाले रावण दहन के कार्यक्रमों की सख्या सीमित हो गयी।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका  मूंदड़ा  के निर्देशानुसार जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा महिलाओं पर दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक पैदल मार्च किया गया। यहीं पर उन्होंने सुबह करीब 11.00 बजे डोटासरा के पुतले का दहन किया गया।

दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रमों को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने अपने-अपने स्तर पर रावण दहन के संक्षिप्त कार्यक्रम संपन्न किये। जयपुर में टोंक रोड पर स्थित कैलाशपुरी में भी बच्चों ने रावण तैयार किया और शाम सात बजे ही रावण का दहन किया।   

Related posts

रकम सौ गुना करने का लालच देकर ठगी करता एक गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब-किताब, लैपटॉप, मोबाइल व नगद रुपये बरामद

admin

अब राजस्थान के पर्यटन का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से होगा प्रचार, ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की बन सके विशेष पहचान

admin

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज, राज्य सरकार वहन करेगी 2500 करोड़ रुपए

Clearnews