चुनावजयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनावः भाजपा ने जारी की 15 और प्रत्याशियों की सूची, पत्रकार गोपाल शर्मा को जयपुर के सिविल लाइंस से और उद्यमी रवि नय्यर को आदर्श नगर से टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 15 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में चौंकाते हुए सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे पत्रकार गोपाल शर्मा को जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। इसी तरह उद्यमी रवि नय्यर को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
भाजपा ने आज जारी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में चौंकाते हुए पत्रकार शर्मा को सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। यह नाम इसलिए चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि गोपाल शर्मा राजनीति की तो गहरी समझ रखते हैं लेकिन राजनेता के तौर पर बिल्कुल ही नये हैं। इसके अलावा इस सीट से पूर्व विधायक और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी दावेदारी कर रहे थे और उनकी दावेदारी काफी मजबूत भी मानी जा रही थी। चतुर्वेदी पूर्व में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं।
प्रत्याशियों की इस सूची में चौंकाने वाला दूसरा नाम उद्यमी रवि नय्यर का रहा है। पूर्व विधायक और प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक परनामी का टिकट काटकर आदर्श नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। रवि नय्यर को प्रदेश विशेषतौक पर जयपुर में भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता माना जाता है। भाजपा ने इसी सिलसिले में कोटा उत्तर से बहु प्रतीक्षित नाम प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह भरतपुर से विजय बंसत को प्रत्याशी बनाया गया है। आज जारी की गयी सूची इस प्रकार है।

Related posts

उच्चस्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट आई नहीं, हटाए अधीक्षक को फिर दे दिया नाहरगढ़ का अतिरिक्त चार्ज

admin

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जयपुर में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगा

admin

समय से रिपोर्ट देने (timely report) से रोकी (stopped) जा सकी 1.40 लाख (1.40 lakh) की साईबर ठगी (Cyber ​​fraud)

admin