भरतपुर

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में नौगाया, पीपला एवं बाघई क्रमोन्नत स्कूलों का लोकापर्ण

जयपुर। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है जिसके परिणाम सामने आने लगे हैं। आरबीएम चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के साथ ही रीको रोड़ पर 71 करोड़ रूपये की लागत से रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा जिससे आवागमन अधिक सुविधाजनक बन सकेगा।

डॉ. गर्ग रविवार को पंचायत समिति सेवर के नौगाया,बाघई एवं पीपला बालिका नवक्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों और पीपला गॉव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन कक्षा कक्ष के लोकापर्ण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में वे शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं जिसके तहत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों के अलावा बड़े गॉवों में शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने के लिये नवीन विद्यालय खोलने के साथ ही क्रमोन्नत कराने का कार्य किया जा रहा है, और आवश्यकता के अनुरूप नये विषय भी खुलवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों मेें पेयजल , शौचालय व पंखों की व्यवस्था भी कराई जा रही है। डॉ. गर्ग ने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों की पोखरों की चारदीवारी निर्माण के लिये प्रस्ताव बनाकर भिजवायें। उन्होंने कहा कि नवीन सड़कें स्वीकृत कराने और पुरानी सड़कों की मरम्मत कराने का कार्य भी शीघ्र कराया जायेगा।

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय को संभाग का आधुनिक चिकित्सालय बनाने के लिये निरन्तर प्रयास जारी है। जिसके तहत डायलेसिस व लैप्रोस्कोपी ऑपरेशन कराने की व्यवस्था करा दी गई है । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चिकित्सालय में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी व नेफ्रोलॉजी की विशेषज्ञ सेवाएं शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भरतपुर जिले के रोगियों को बेहतर ईलाज के लिये जयपुर अथवा अन्य शहरों में नहीं जाना पडे़। उन्होंने बताया कि किसानों को 6 घंटे बिना बाधा के विद्युत सप्लाई के लिये नवीन ग्रिड स्टेशन व विद्युत लाईनें डालने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत तीन किलोमीटर लम्बी अतिरिक्त विद्युत लाईन डालने का कार्य अक्टूबर माह के अन्त तक पूरा हो जायेगा। जिससे किसानों को निर्बाध विद्युत सप्लाई मिल सकेगी।

डॉ. गर्ग ने कहा कि वे भरतपुर में औद्योगिक विकास के लिये वे निरन्तर प्रयासरत हैं। हम ऎसा वातावरण तैयार करें ताकि उद्योगपति भरतपुर आकर अपना उद्योग स्थापित कर सकें इस संबंध में वे ल्यूपिन फार्मा कम्पनी के मालिक नीलेश गुप्ता से भी सम्पर्क कर, आग्रह करेंगे कि भरतपुर में फार्मा कम्पनी खोलें ताकि क्षेत्र के निवासियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों के बैच बनाकर उन्हें कम्प्यूटर के माध्यम से ई-लनिर्ंग द्वारा पठन पाठन का कार्य शुरू करायें।

नौगाया गॉव में ग्रामीणों ने पोखर की चारदीवारी, नालियों का निर्माण आदि कार्य कराने और पीपला में विद्यालय की प्रयोगशालाओं के लिये नवीन कक्षों का निर्माण, खेल मैदान का विकास, पीपला-हथैनी मार्ग का डामरीकरण , पुलिस चौकी को स्थाई करने, अजान कैनाल का पानी नौगाया कैनाल में डालने की मांगें रखी।

Related posts

मूक बधिर व दिव्यांग नाबालिग बालिका के साथ हुई दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार

admin

कन्टेनर से 23 गौवंशों को मुक्त करा 2 गौतस्करों को किया गिरफ्तार

Clearnews

सत्य को स्थापित करने में समय लगता है : वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय

Clearnews