दौसा

ईसरदा बांध की बढ़ी हुई लागत को मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा तथा सवाईमाधोपुर जिले की महत्वाकांक्षी ईसरदा बांध पेयजल आपूर्ति परियोजना को पूरा करने के लिए इसकी बढ़ी हुई लागत को मंजूरी दी है।

गहलोत ने वर्ष 2019-20 के बजट में दौसा तथा सवाई माधोपुर जिले के 5 कस्बों तथा 1244 गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए 3 हजार 159 करोड़ रुपए की यह परियोजना घोषित की थी। मूल परियोजना में स्थानीय जल स्त्रोत को मिलाकर इन गांवों एवं कस्बों की आबादी को 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के आधार पर पेयजल आपूर्ति की जानी थी।

बाद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत इसे 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन किए जाने तथा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति में 12 गांवों तथा एक कस्बे को और शामिल किए जाने से इस प्रोजेक्ट की लागत में 899.12 करोड़ की बढ़ोतरी हो गई।

मुख्यमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 899.12 करोड़ रुपए के इस अतिरिक्त वित्तीय भार को मंजूरी प्रदान की है।

Related posts

मनरेगा में राजस्थान प्रथम, 50 लाख श्रमिकों का नियोजन

admin

कोरोना ने जीवन के प्रति हमारी सोच बदली-गहलोत

admin

मनरेगा में सृजित होंगे 100 अतिरिक्त मानव दिवस

admin