टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारत ने टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को मात दी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच बांग्लादेश के लिए सम्मान की लड़ाई होगी, जबकि भारतीय टीम क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
नीतीश कुमार रेड्डी (34 गेंदों में 74 रन) और रिंकू सिंह (29 गेंदों में 53 रन) की शानदार पारियां दूसरे मैच की मुख्य आकर्षण रहीं। रेड्डी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में मुश्किल स्थिति से निकलते हुए, रेड्डी और रिंकू ने चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की, जिससे भारत का स्कोर 221/9 तक पहुंचा। दिलचस्प बात यह रही कि टी-20 इतिहास में पहली बार भारत ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, और सभी को सफलता मिली। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह, जो इस फॉर्मेट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। भारत के लिए अर्शदीप ने पावरप्ले में परवेज हुसैन इमोन को बोल्ड कर पहली सफलता दिलाई, जबकि रेड्डी ने तंजिम हसन और महमुदुल्लाह को आउट कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया।
रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। हार्दिक ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने छह गेंदों में 15 रन जोड़े। बांग्लादेश की गेंदबाजी में तस्कीन अहमद सबसे किफायती रहे, जिन्होंने 16 रन देकर दो विकेट लिये।
Delight in Delhi! 🥳#TeamIndia register a 86-run win in the 2nd T20I and seal the series 2⃣-0⃣
Scorecard – https://t.co/Otw9CpO67y#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KfPHxoSZE4
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024