क्रिकेटचेन्नई

चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से रौंदा, दो मैचों की शृंखला में भारत 1-0 से आगे

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गये पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को रनों से 280 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराकर भारत पहुंची थी और भारतीय टीम को भी धूल चटाने के इरादे जाहिर कर रही थी लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के आगे टिक नहीं सकी। दो मैचों की पहली शृंखला का पहला मैच गंवा बैठी।
चेन्नई में खेले गये इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। भारत की टीम शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन रविचंद्रन अश्विन के शतक की बदौलत 376 रनों को बनाने में कामयाब रही। लेकिन, बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रनों पर आउट हो गयी। भारत ने इसके बावजूद बांग्लादेश को फॉलोऑन पर नहीं खिलाया बल्कि अपनी दूसपी पारी खेली। भारत ने इस दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य मिला था। बांग्लादेश दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 234 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। अब बांग्लादेश कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा।
शनिवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश 4 विकेट पर 158 रन बनाकर खेल रहा था 515 रन के लक्ष्य से 357 रन पीछे था। आज रविवार को उसने अपनी दूसरी पारी की जब शुरुआत की। चो दोनों ही बल्लेबाद संभलकर पारी बढ़ा रहे कि पहली पारी के शतकवीर अश्विन ने शाकिल अल हसम को यशस्वी के हाथों के कैच कराकर जोरदार झटका दिया। लेकिन, दूसरे छोर से कप्तान शांतों ने धीरे-धीरे अपना और बांग्लादेश का स्कोर बढ़ाना शुरू किया। लेकिन, उन्हें रवींद्र जडे़जा ने 82 रनों के स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच कराया। इसके बाद तो अश्विन और जड़ेजा के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये। बांग्लादेश की दूसरी पारी अश्विन ने 6, रवींद् जड़ेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिये।


तीसरे दिन दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले समाप्त हुआ था जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन पर और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद थे। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के शुरुआती चार विकेट चटकाकर मजबूत पकड़ बना ली थी। पहला विकेट जाकिर हसन का था, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद अश्विन ने शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ा दीं।
पंत और गिल ने जड़े शतक
इससे पहले, भारत ने तीसरे दिन अपनी पारी 287 रन पर घोषित की। ऋषभ पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए। पंत ने अपने छठे टेस्ट शतक के साथ महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। गिल ने भी अपनी 176 गेंदों की पारी में पांचवां टेस्ट शतक जड़ा। पंत और गिल ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की, जिससे भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

Related posts

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान… रोहित शर्मा को टेस्ट की कमान, सूर्या और राहुल को भी बड़ी जिम्मेदारी

Clearnews

वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आईसीसी ने पूरी टीम पर ले लिया ये बड़ा एक्शन

Clearnews

‘जिस दिन गिरा देंगे…’, आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने दी पटखनी

Clearnews