क्रिकेटमुम्बई

श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सबसे पहले पहुंची सेमीफाइनल में, बल्लेबाजों समेत गेंदबाजों ने जमाया रंग

भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में सबसे पहले एंट्री मार ली है। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह श्रीलंकाई टीम को घुटने पर ला दिया। भारत की ओर से पहले बेहतरीन बल्लेबाजी हुई और फिर रही सही कसर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कर दी और श्रीलंका को 55 के स्कोर पर ही चलता कर दिया। यह मैच गुरुवार 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 33वां मैच खेला गया।
श्रीलंका मुंबई के स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार दिखी जब श्रीलंका ने पहले ही ओवर कि दूसरी बॉल पर भारत के कप्तान को चलता किया। कुसल मेंडिस की नेतृत्व वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत बहुत ही खराब रही। हालांकि बाद के मैच में श्रीलंका को 2 मैच में जीत मिली थी। लेकिन आज फिर भारत के सामने टीम 302 रन से हार गई।
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 19.4 ओवर में 55 के स्कोर पर ऑल आउट
भारतीय बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए, 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाया। श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 19.4 ओवर में 55 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 302 रन से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शामी के नाम रहा। भारत को वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत मिली है। भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। भारत एक बार फिर अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
जय शाह ने बांधे तारीफों के पुल
सेमिफाइनल में प्रथम प्रवेश पर मिली ख़ुशी को BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने जाहिर किया। टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने मैच की अविस्मरणीय तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-” #CWC2023 में #TeamIndia का क्या सनसनीखेज प्रदर्शन! 7 खेलों में 7 जीत – असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रमाण। बधाई हो @imVkohli और @ShubmanGill उनके शानदार अर्धशतकों और अथक गेंदबाजी विभाग के नेतृत्व में @MdShami11, @mdsirajofficial और, @Jaspritbumrah93 को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए। आपने भारत को गौरवान्वित किया है, और हमारा समर्थन अटूट है !!”

Related posts

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाजों की 121 रनों की शतकीय साझेदारी, लखनऊ सुपरजायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम पर पड़ी भारी..!

Clearnews

सारा-विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ हुई लीक, पाइरेसी गैंग का शिकार बनी

Clearnews

टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट…श्रेयस अय्यर-केएल राहुल के धूम-धड़ाके से नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, विश्व कप में 9-0

Clearnews