भारत ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर 243 रनों से शानदार जीत हासिल क़ी है। भारत के इस जीत के हीरो रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी रहे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 37वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया ,भारतीय टीम ने अपने सभी 8 मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।
मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया। नतीजन, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 326/5 रन का स्कोर खड़ा किया है। इस दौरान विराट कोहली ने अपनी 79वीं सेंचुरी लगाकर जन्मदिन पर फैंस को नायाब तौहफा दिया है। शुरुवात में ऐसा लगा था कि इस टूर्नामेंट के टॉप की दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 83 रन पर ही सिमट गई।
भारत की शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन फिर रोहित शर्मा 40(24) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल 23(24) पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शुरुआत से अंत तक डटे रहे और ऐतिहासिक पारी खेलकर लौटे। विराट ने 121 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े। वहीं श्रेयस अय्यर 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अहम पारी खेलकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदलौत 22 रन बनाए। केएल राहुल 8(17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिर में विराट (101*) के सात रवींद्र जडेजा 29(15) के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
83 रनों पर आल आउट हुई साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका के लिए यान्सेन ने सबसे ज्यादा 14 और रासी वैन डेर डुसेन 13 रन बनाए। वहीं भारत के लिए दोनों स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपना जादू चलाया। जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और शमी को 2-2 सफलता मिली। वहीं सिराज के खाते में एक विकेट गया। साउथ अफ्रीका 100 रन के नीचे ही ऑलआउट के कगार पर हो गयीं थी।
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जांसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट चटकाए। बता दें, विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर वनडे करियर का 49वां शतक लगाया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी।
You can share this post!