जयपुर

राजस्थान में 21 दिन रहेगी भारत जोड़ो पदयात्रा

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से आयोजित होने वाली भारत जोड़ो पदयात्रा राजस्थान में 21 दिन तक रहेगी। इस दौरान राजस्थान में प्रवेश करते समय प्रदेश के हर जिले में निकलने वाली जनजागरण पदयात्राएं इस यात्रा में शामिल हो जाएंगी।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को पीसीसी में मीडिया से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। डोटासरा ने कहा कि उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में लिये गये निर्णयों के अनुसरण में 7 सितम्बर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिवसीय, 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली जाएगी। भारत जोड़ो पदयात्रा से पूर्व एक माह तक राजस्थान के प्रत्येक गांव, ढाणी, ब्लॉक और वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा के उद्देश्य को लेकर पदयात्राएं निकालकर जन-जागरण का कार्य करेंगे। जब राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो पदयात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी तो राजस्थान के समस्त कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल होंगे।

डोटासरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान प्रवेश के बाद 21 दिन प्रदेश में निकलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में चुनाव पूर्व जनता से किये गये वादों को पूरा नहीं किया है और ना ही मंहगाई, बेरोजगारी जैसी मुख्य समस्याओं का कोई निदान निकाला है। आज देश में भाईचारा समाप्त किया जा रहा है, केन्द्र सरकार संविधान की मूल भावनाओं के विरुद्ध कार्य करते हुये जनता में डर, भय और वैमनस्य बढ़ा रही है। देश में आज भय की भावना है कि भारत को भी श्रीलंका की तरह तबाह करने के लिये भाजपा उतावली हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश की जनता चाहती है कि भारत में बाबा साहब द्वारा प्रदत्त संविधान के अनुरूप कार्य हों तथा केन्द्र सरकार आमजनता के हित में जनकल्याणकारी कार्य करे, किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा आमजनता के हितों को भुला दिया गया है, देश में भय व डर का माहौल है, लोकतंत्र को खोखला किया जा रहा है। जिस कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सभी लोगों को साथ लेकर देश को विकास के पथ पर लाने का कार्य कर सकती है। प्रेसवार्ता को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवाड़ी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के लिए अब तक की गई सभी तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि क्यों इस यात्रा की जरूरत पड़ी, यात्रा का उद्देश्य क्या और यह कहां-कहां से निकाली जाएगी।

Related posts

युवक को अगवा कर नंगा कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

admin

राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (Rajasthan State Mines and Minerals Limited) सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड से प्रतिभावान खिलाड़ियों को गोद (Adopt) ले: मुख्य सचिव

admin

राजस्थान में गर्मियों में पेयजल प्रबंधन, जल स्रोतों की जांच के लिए चलाया जाएगा अभियान

admin