जयपुरधर्म

करवा चौथ है आज, जानिए पूजन के लिए शुभ मुहूर्त..

करवाचौथ का व्रत महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जिसे वे अपने पति की लंबी आयु और सुखमय जीवन के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। करवाचौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती के साथ चंद्र देव की भी पूजा होती है। इस साल करवाचौथ का व्रत 20 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा। आइए जानते हैं इस दिन के पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में..
करवाचौथ 2024 के पूजन का शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को सुबह 6:47 बजे से होगी और यह 21 अक्टूबर को सुबह 4:18 बजे समाप्त होगी। इस दिन पूजन के लिए चार शुभ मुहूर्त होंगे:
चर मुहूर्त: सुबह 7:50 से 9:15 तक
लाभ चौघड़िया: सुबह 9:15 से 10:40 तक
अमृत चौघड़िया: सुबह 10:40 से दोपहर 12:06 तक
शुभ चौघड़िया: दोपहर 1:31 से 2:46 तक
इनमें से किसी भी समय में महिलाएं पूजा कर सकती हैं।
रात की पूजा के शुभ मुहूर्त
रात की पूजा के लिए शुभ समय शाम 5:46 से 7:51 तक रहेगा। इसके बाद अमृत चौघड़िया का समय 7:51 से 8:56 तक होगा, और फिर चल चौघड़िया का मुहूर्त 8:56 से 10:31 तक रहेगा।
चंद्रोदय का समय
इस साल चंद्रोदय रात 7:56 पर होगा, इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में चंद्र दर्शन होंगे।
व्रत के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
महिलाओं को इस दिन 16 श्रृंगार करना चाहिए और विवाहित महिलाओं को पूजा की सामग्री बांटनी चाहिए। व्रत के दौरान भोजन का विचार मन में न लाएं और दिनभर गणेश मंत्र का जाप करते रहें। चंद्रोदय के बाद विधिवत पूजा करके ही भोजन ग्रहण करें।

Related posts

12वीं की किताब में इस्लामिक आतंकवाद के सवाल पर हुआ बवाल, प्रकाशक के दफ्तर में तोड़फोड़ और किताबें जलायी गयीं

admin

भाजपा-आरएसएस की वजह से सामाजिक ताने-बाने को पहुंचा नुकसान: एआईसीसी प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव

admin

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin