खेलपेरिस

पेरिस ओलंपिकः मनु भाकर ने सरबजोत के साथ मिलकर भारत को दूसरा कांस्य पदक दिलाया

भारत की मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर शूटिंग में एक और कांस्य पदक जीत लिया है। शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दोनों शूटरों ने कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी को हराया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था और वे ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी थी। आज एक और कांस्य पदक जीतने के बाद अब वे एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक के लिए मुन भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी का मुकाबला दक्षिण कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी से था। इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरियाई जोड़ी में मौजूद ओ ये जिन वही शूटर हैं, जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्ट के सिंगल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था।
यह पेरिस ओलंपिक में भारत का दूसरा मेडल रहा। पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल भी मुन भाकर ने ही दिलवाया था। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मनु ने जिस मेडल पर कब्ज़ा जमाया था, वो पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल था। सिंगल इवेंट में मनु ने मेडल 28 जुलाई, रविवार को मेडल जीता था। मनु ने तीन दिनों के भारत के लिए दूसरा मेडल जीत लिया।
ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलिंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी। पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने बताया कि यह गौरव का पल है। हम खुश हैं लेकिन यह मुश्किल फाइट थी। दूसरी ओर, मनु की तो मनोकामना पूरी हो गई है। वे जबर्दस्त खुश हैं और यह खुशी उनके चेहरे से ही झलक रही थी। अभी मनु 25 मीटर इवेंट में भी पदक की दावेदारी पेश करेंगी।

Related posts

आरसीए ने महाराणा प्रताप व वशिष्ठ अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए

admin

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम के 34 संभावितों में शुभम व आदित्य गढ़वाल भी

admin

सरकार की शर्तो के अनुसार आईपीएल को तैयार : वैभव

admin