कोरोनाखेलजयपुरमनोरंजन

सरकार की शर्तो के अनुसार आईपीएल को तैयार : वैभव

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि अगर देश में आईपीएल के आयोजन का फैसला होता है और बीसीसीआई द्बारा जयपुर में मैच अलॉट किए जाते है तो सरकार की शर्तो के अनुसार और उनकी अनुमति के बाद ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाएगा।

यह बात गहलोत ने आरसीए अकादमी में स्थित आरसीए के नए कार्यालय में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताई। उन्होंनें बताया कि आरसीए क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है बशर्ते सरकार इसके आयोजन की परमिशन प्रदान करें।

कोविड-19 महामारी के कारण इस बार देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खेल गतिविधियों पर बैन लग गया है। वैसे भी अभी तो आईपीएल के आयोजन का फैसला ही नहीं हो पाया है और होता है तो हम सरकार की शर्तो के अनुसार आयोजन के लिए तैयार हैं।

देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा

वैभव गहलोत ने कहा कि चौमू के पास चौंप गांव में बनाए जाने वाला आरसीए का स्टेडियम दुनिया का तीसरा और देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा, जहां अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बाद सबसे ज्यादा 75000 की दर्शक क्षमता होगी। ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न स्टेडियम दुनिया का नंबर वन स्टेडियम है। यह स्टेडियम दो चरणों में तैयार किया जाएगा। पहले फेज में 45000 और दूसरे फेज में 30000 दर्शक क्षमता के रूप में विकसित किया जाएगा।

बीसीसीआई की गाइड लाइन का इंतजार

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि घरेलू टूर्नामेंट के लिए हमें बीसीसीआई की गाइडलान का इंतजार है, जैसे ही यह गाइडलाइन आएगी, आरसीए अपना घरेलू सत्र शुरू करेंगी। वैसे भी हमारे कैंप पहले से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति भी लेनी पड़ेगी।

सोश्यल मीडिया अकाउंट होगा ओर मजबूत

सोश्यल मीडिया अकाउंट को ओर बेहतर बनाने के लिए गहलोत ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट मजबूत करेगें, जिससे की हम लगातार अपडेट रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की चयन समिति बनाने के लिए संविधान में कुछ संशोधन करने पड़ेंगे।

Related posts

जयपुर (Jaipur) में झमाझम बारिश, सड़कें बनी दरिया, नालों में पानी उफान पर

admin

कोरोना (Corona) के मद्देनजर दशहरे (Dussehra) पर रावण दहन (Ravana Dehan) के सीमित कार्यक्रम, भाजपा महिला मोर्चा ( BJP Mahila Morcha) ने फूंका शिक्षामंत्री डोटासरा (Dotasara) का पुतला

admin

ब्लैक फंगस के इंजेक्शन, दवाइयां और राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी

admin