आपदाचेन्नई

मिचौंग तूफान के चलते 44 ट्रेन रद्द, स्कूल बंद, तटीय क्षेत्र खाली… जानें कौन-कौन सी मुख्य रेलगाड़ियां हुईं कैंसिल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश और उससे सटे राज्य तमिलनाडु के तटों पर मिचौंग चक्रवात का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र 2 दिसंबर को डीप डिप्रेशन में बदल गया। अगले 12 घंटों में यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।साइक्लोन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं। इसमें 118 ट्रेन लॉन्ग रूट की हैं। वहीं तमिलनाडु में SDRF के 100 जवान तैनात किए गए हैं।
4 दिसंबर की दोपहर तक यह आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों के नजदीक पहुंच जाएगा। जिसके बाद यह 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट पर लैंडफॉल करने की आशंका है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, 4 दिसंबर की शाम तक यह चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश में माचिलिपटनम और चेन्नई के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के निवासियों के लिए 3 दिसंबर को अत्यधिक भारी वर्षा और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया है।
नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल
मौसम विभाग के अनुसार, 5 दिसंबर की सुबह तूफान आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल करेगा। उस समय तूफान की स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे होगी। यह 100 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
कौन सी ट्रेनें की गईं रद्द
साइक्लोन मिचौंग के चलते सेंट्रल रेलवे ने 3 से 7 दिसंबर के बीच चलने वाली 144 ट्रेन को रद्द किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, नई दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ, विशाखापत्तनम, तिरुपति, पुडुचेरी सहित अन्य रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।


रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा जनशताब्दी (ट्रेन नंबर 12077 और 12078), निजामुद्दीन चेन्नई दुरंतो (ट्रेन नंबर 12269 और 12270), गया चेन्नई एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12389 और 12390) और बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल (ट्रेन संख्या 3357 और 3358) शामिल हैं।
तीन राज्यों में तूफान का अलर्ट जारी, पुडुचेरी में स्कूलों में छुट्टी
तमिलनाडुः तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई, तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों सहित पांच से अधिक जिलों में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के रायलसीमा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, 3 और 4 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
ओडिशा: 4-5 दिसंबर को ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। तूफान के चलते ओडिशा के सात तटीय जिलों – बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा और गंजाम को अलर्ट पर रखा गया है।
पुड्डुचेरीः तूफान के चलते 4 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यानम क्षेत्रों के सभी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पुडुचेरी सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है ।
साइक्लोन मिचौंग के बारे में
मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब ताकत और लचीलापन होता है। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।

Related posts

7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान: हाई स्पीड ट्रेनें रुकीं, सुनामी का अलर्ट…

Clearnews

इंडियन एक्सप्रेस परिवार की वरिष्ठतम सदस्य सरोज गोयनका का निधन

Clearnews

एसडीआरएफ जवानों ने देवदूत बन बीकानेर में बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में फंसे 11 स्थानीय नागरिकों को रात्रि में बचाया

Clearnews