चुनावजयपुर

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की स्पष्ट बहुमत के साथ बम्पर वापसी ; कांग्रेस को तेलंगाना ने दिया सहारा

चार राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम मिल गए हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को जनादेश मिला है।
राजस्थान
राजस्थान में कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। श्रीगंगानगर के करणपुर सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। सभी 199 सीटों के परिणाम और रूझान मिल गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीट जीती हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 69 सीट जीती। भारत आदिवासी पार्टी ने तीन जबकि बहुजन समाज पार्टी ने दो सीट जीती। अन्य ने 10 सीट जीती।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के रूझान या परिणाम आ गये हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीट जीत ली हैं , कांग्रेस ने 66 सीटें जीती और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में गई।मध्‍य प्रदेश में भाजपा ने लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ सत्‍ता बरकरार रखी है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में भाजपा ने 20 वर्ष का रिकार्ड तोडा।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पांच वर्ष के बाद भाजपा सत्‍ता में लौट रही है। सभी 90 सीटों के रूझान या परिणाम मिल गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 54 सीटें जीती हैं । सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 35 सीट जीती हैं और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में एक सीट आयी है ।
तेलंगाना
तेलंगाना में सभी 119 सीटों के रूझान और परिणाम उपलब्ध हैं। राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है , कांग्रेस ने 64 सीटें जीत ली हैं। भारत राष्ट्र समिति ने 39 सीटें जीती और भाजपा को 8सीटों से संतोष करना पड़ा एआई एमआईएम ने 7 सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे है। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने एक सीट जीती है।
मिज़ोरम
मिजोरम विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती कल होगी।
नागालैंड
नागालैंड में तापी विधानसभा आरक्षित सीट का उपचुनाव नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के वांगपांग कोन्याक ने जीता

Related posts

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yog Day) 21 जून 2021: कोरोना (Corona) के मद्देनजर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) का घर पर ही रहकर योगाभ्यास करने का आग्रह

admin

चंबल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलेगा संयुक्त अभियान

admin

डोर-टू-डोर (Door-to-door ) सफाई कंपनी (cleaning company) बीवीजी का सहायक प्रबंधक (BVG’s assistant manager) 75 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार (arrested)

admin