जयपुर

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) कांग्रेस प्रदर्शन ढकोसला : पूनिया

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) जयपुर में कांग्रेस (congress) नेताओं की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है। दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का अभियान ढकोसला है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में कहीं तालमेल नहीं है। इनकी साइकिल में कोई दम नहीं बचा है। यह कब पंक्चर हो जाए कोई पता नहीं। कांग्रेस पीछे की ओर लौटने लगी है। अगर महंगाई कम करनी है तो राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर इतना वैट लग रहा है। इसे कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। इनकी साइकिल यात्रा पाखंड के सिवाय कुछ नहीं है।

इसी मुद्दे पर उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ अभियान को महज ढकोसला करार दिया। राठौड़ ने कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जनता को राहत देने के दिशा में सरकार कुछ नहीं कर रही है। आज राजस्थान में पेट्रोल पर वैट महाराष्ट्र के बाद देशभर में दूसरे नंबर पर है। वहीं गैस सिलेंडर पर राजस्थान सरकार 291 रुपए टैक्स ले रही है। इस तरह के प्रदर्शन से पहले सरकार को अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए।

Related posts

मल्टी सर्विस सेन्टर और गोदाम निर्माण पर 200 करोड़ खर्च होंगे

admin

कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, रैली निकालकर दी गिरफ्तारी

admin

रीट रार को लेकर विधायकों में तकरार, भाजपा के 4 विधायक शेष सत्र के लिए निलंबित

admin