जयपुर

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) कांग्रेस प्रदर्शन ढकोसला : पूनिया

महंगाई (Inflation) के खिलाफ (against) जयपुर में कांग्रेस (congress) नेताओं की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है। दोनों नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का अभियान ढकोसला है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में कहीं तालमेल नहीं है। इनकी साइकिल में कोई दम नहीं बचा है। यह कब पंक्चर हो जाए कोई पता नहीं। कांग्रेस पीछे की ओर लौटने लगी है। अगर महंगाई कम करनी है तो राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर इतना वैट लग रहा है। इसे कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। इनकी साइकिल यात्रा पाखंड के सिवाय कुछ नहीं है।

इसी मुद्दे पर उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ अभियान को महज ढकोसला करार दिया। राठौड़ ने कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जनता को राहत देने के दिशा में सरकार कुछ नहीं कर रही है। आज राजस्थान में पेट्रोल पर वैट महाराष्ट्र के बाद देशभर में दूसरे नंबर पर है। वहीं गैस सिलेंडर पर राजस्थान सरकार 291 रुपए टैक्स ले रही है। इस तरह के प्रदर्शन से पहले सरकार को अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए।

Related posts

बढ़ते अपराध (rising crime) पर शेखावत ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर कसा तंज, कहा प्रदेश की शासन व्यवस्था (state administration) को लकवा मार गया

admin

यूक्रेन से प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी के लिएनोडल अधिकारी नियुक्त

admin

राजस्थान में खाद्य वस्तुएं और हाइजीन प्रोडक्ट की काला बाजारी की शिकायत दर्ज़ करने के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना

admin