आर्थिकदिल्ली

आम आदमी को मिली महंगाई से कुछ राहत, महंगाई दर जनवरी में घटकर 5.10% पर आई

महंगाई आम आदमी के लिए शाश्वत परेशानी हो चुकी है लेकिन इस बार उसके लिए राहत की खबर है। जनवरी में देश की खुदरा महंगाई
दर घटकर 5.10 फीसदी पर आ गई है। । यह पिछले तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके पहले दिसंबर 2023 में कंप्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPB) आधारित महंगाई दर 5.69 फीसदी पर थी।
सोमवार 12 फरवरी को केंद्र सरकार ने आंकड़े जारी किए हैं। जनवरी महीने का खुदरा महंगाई का आंकड़ा उम्मीदों के मुताबिक है। अर्थशासियों ने उम्मीद जताई थी कि 2024 के पहले महीने में कीमतें सालाना आधार पर 5.09 फीसदी बढ़ सकती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RO) ने हाल ही में लगातार छठी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इस तरह रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।महंगाई के मीचे पर आम लोगों को राहत मिलती दिख रही है। इस बीच अगस्त 2023 में मुद्रास्पीति 6.8.3 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। अगस्त 2023 में मुद्रास्फीति 6.83 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी
खाने-पीने की चीजों की कम कीमतों के कारण खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट देखने को मिली है। जनवरी महीने में कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स 8.3 फीसदी पर है। यह दिसंबर 2023 से 0.7 प्रतिशत कम है। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा महंगाई 2 फीसदी के घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर बनी रहे। सब्जियों की कीमतों में जनवरी में 4.2 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। वहीं, फलों के दाम पिछले महीने के मुकाबले जनवरी में 2 फीसदी कम हो गए हैं। कुल मिलाकर फ़ूड इन्फ्लेशन दिसंबर 2023 में 9.53 फीसदी से कम होकर 8.30 फीसदी पर आ गयी है ।

Related posts

गड़बड़ियों के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग, केंद्र-एनटीए को ‘सुप्रीम’ नोटिस

Clearnews

Clearnews

विवादित ढांचा विध्वंस मामलाः आडवाणी सहित सभी 32 आरोपी बरी

admin