वाशिंगटनसेना

इराक-सीरिया पर कहर बनकर टूटा अमरीका का गुस्सा: एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40

इराक-सीरिया में ईरान समर्थित ठिकानों पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की है, इस अटैक में 40 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के ऑफिस ने दी।
एक बयान में कहा गया है कि हमलों को इराक की संप्रभुता के खिलाफ नई आक्रामकता के रूप में लिया गया है। बयान में इस हमले की निंदा की गई है। साथ ही इस बात से इनकार किया कि इराक सरकार ने पहले से ही वॉशिंगटन के साथ बातचीत की थी। इस तरह के दावों को झूठा करार दिया है।
इराक सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कई अमेरिकी विमानों ने आकाशत और अल-कैम क्षेत्रों में बमबारी की, जिनमें वे क्षेत्र भी शामिल थे जहां हमारे सुरक्षा बल तैनात हैं, साथ ही आसपास के नागरिक स्थान भी शामिल थे। इस जबरदस्त हमले के कारण नागरिकों समेत 40 लोग मारे गए हैं और 25 घायल हो गए हैं। इसके अलावा हमले के कारण आवासीय भवनों और नागरिकों की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है।

Related posts

काॅन्काॅर्ड जैसी सर्विस : नासा ने दिखाया अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान एक्स-59

Clearnews

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भाषण के दौरान चली गोलियां, बाल-बाल बचे..सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को किया ढेर

Clearnews

चीन का एयर डिफेंस सिस्टम ईरानी मिसाइलों से पाकिस्तान को बचा नहीं सका..

Clearnews