जयपुरराजनीति

राजस्थान: लोकसभा चुनाव की महायोजना के लिए वसुंधरा राजे भी बैठक में आने लगीं का बैठक में..!

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा मुख्यालय पर रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मोदी के नाम और काम के आधार पर मैदान में उतरने का प्लान बनाया गया है। बैठक में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के साथ ही हर लोकसभा सीट से लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराने के मामले में भी चर्चा हुई।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आना चर्चा का विषय रहा। राजे पिछले कई दिनों से लगातार बैठकों से नदारद थी। हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान भी वे एक दिन विधानसभा पहुंची थी। बैठक के बाद भी राजे कुछ देर कार्यालय पर रुकीं और फिर यहां से अपने आवास के लिए रवाना हो गई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चैधरी सहित कोर कमेटी की कई सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि लोकसभा क्षेत्रवार पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता जो अब फील्ड से दूर है, उनसे मिलकर उनके अनुभवों का चुनाव में लाभ लिया जाए।
टिफिन पॉलिटिक्स, सभी साथ लाए लंच
भाजपा ने कोर कमेटी की बैठक में एक नया प्रयोग भी शुरू किया है। कमेटी की कई सदस्य अपने साथ खाने का टिफिन भी लेकर आए और साथ भोजन किया। जो नहीं लेकर आए, उन्होंने दूसरे नेताओं के टिफिन से खाना शेयर किया।
गांवों में जाएंगे पदाधिकारी, फीडबैक लेंगे
बैठक में भाजपा की ओर से रविवार को शुरू किए गए गांव चलो अभियान को लेकर चर्चा की गई। इसमें सभी जिला कमेटियों से संबंधित लोग गांवों में 24 घंटे बिताएंगे और वहां फीडबैक लेंगे, ताकि केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। प्रचार-प्रसार कैसे हो, मोदी की योजनाएं बूथ व वार्ड तक कैसे जाए, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। गांव चलो अभियान के जरिए लोगों तक मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।
महिलाओं और युवाओं से संबंधित कार्यक्रम होगा
बैठक में तय किया गया कि वार्ड और बूथ को मजबूत करने के साथ नव मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए जाएंगे। साथ ही विधानसभा में जिन मतदाताओं के नाम कट गए थे, उन्हें वापस जोड़ा जाएगा। महिलाओं और युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकम करवाए जाएंगे।
29 से पहले लोकसभा चुनाव कार्यालय की जगह होगी तय
कोर कमेटी की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने शहर भाजपा की बैठक ली। उन्होंने लोकसभा की तैयारी में जुटने के साथ ही 29 फवरी से पहले चुनाव कार्यालय की जगह तलाशने के निर्देश दिए। जयपुर शहर के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके आवास पर जाकर मिलेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव व्यवस्था, वाहन सहित सभी 6 कमेटियों का भी जल्द गठन किया जाएगा। गांव चलो अभियान के तहत जयपुर लोकसभा की 230 पंचायतों और 33 गांव में 24 घंटे रहकर लोगों से बात की जाएगी। साथ ही गांव के प्रभावी लोगों से मुलाकात कर फीडबैक लिया जाएगा।

Related posts

आखिर क्यों देश की आधी आबादी को अब भी सशक्तिकरण की जरूरत है..?

admin

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

admin

राज आए या ना आए, इस बार गुटबाजी का इलाज हो जाएगा, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में कर रहा महा ‘प्रयोग’, पूरे देश में होगी गूंज

admin