जयपुरमनोरंजन

जयपुर की ईशा अग्रवाल बनीं एलीट मिस राजस्थान 2020, फर्स्ट रनरअप दिवीजा गंभीर और सैकंड रनरअप रिया सैन भी जयपुर से ही

जयपुर। राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2020 के सांतवें संस्करण का खिताब जयपुर की ईशा अग्रवाल ने जीता। अजमेर रोड स्थित संस्कारा रिसॉर्ट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में फर्स्ट और सैकंड रनरअप क्रमशः दिवीजा गंभीर और रिया सैन रही। ये दोनों प्रतिभागी भी जयपुर से ही हैं।

इससे पूर्व चकाचौंध रौशनी के बीच सूफी संगीत की धुनों पर खूबसूरत मॉडल्स ने एलीट फैशन मिस राजस्थान प्रतियोगिता में फैशन का जलवा बिखेरा। उन्होंने मॉडर्न, ट्रेडिशनल और फ्यूज़न परिधानों के जरिये अपनी चमक बिखेरी। इस दौरान मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया चैनल के सीएमडी जगदीश चंद्रा ने मॉडल्स को पैजेंट से नवाज़ा और एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़, अनिल भट्टर, यशील पंडेल, रवि झंवर, अनूप राठौड़, आयुष विजय, अजित सोनी और कुनाल शर्मा ने सभी टॉप कंटेस्टेंट्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

चार फैशन राउंड्स में चयनित हुईं टॉप थ्री प्रतिभागी

राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे शहरों के साथ ही छोटे-छोटे कस्बों व गांवों से आए टैलेंट को रैंप पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। चार डिज़ाइनर सीक्वेंस राउंड में हुए कार्यक्रम में पहले राउंड में जयपुर के डिज़ाइनर हर्षद पाहुजा के कलेक्शन को शोकेस किया गया। जहां सभी 31 फाइनलिस्ट्स ने इंडो-वेस्टर्न परिधानों को शोकेस किया। दूसरे राउंड में फैशन डिज़ाइनर वर्षा जांगिड़ द्वारा तैयार किए गए कलेक्शन को शोकेस किया गया।

तीसरे मल्टी डिज़ाइनर राउंड में राजस्थान के टॉप 15 नामचीन फैशन डिज़ाइनर जिसमें हिम्मत सिंह, मोनिका बोहरा, आशना वासवानी, मोहित फलोड, करण विग आदि शामिल थे, उन्होंने अपने को कलेक्शन प्रदर्शित किया। शो के आखिरी राउंड में सेलेक्ट की गई टॉप 15 प्रतिभागियों ने डिज़ाइनर हीना बलानी के कलेक्शन में रैम्पवॉक कर जजेज़ के बीच अपना टैलेंट दिखाया।

Related posts

131 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें संचालित, 1 लाख 88 हजार से अधिक को गंतव्य तक पहुंचाया

admin

एक रुपए का जुर्माना दो, सार्वजनिक माफी मांगो, नहीं तो कानूनी कार्रवाई

admin

बहुचर्चित भंवरी देवी प्रकरण (Bhanwari Devi Case) में 6 आरोपियों (Accused) को मिली जमानत (Bail)

admin