जयपुरताज़ा समाचार

50 हजार का नामी डकैत जगन गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में, आत्मसमर्पण की खबर

 राजस्थान के करौली-धौलपुर-भरतपुर के आसपास के क्षेत्रों में कुख्या 50 हजार के इनामी डकैत जगन गुर्जर ने करौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की खबरें हैं। यद्यपि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गयी है।  

उल्लेखनीय है कि डकैत जगन गुर्जर ने पिछले दिनों राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो जारी किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही वह पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

जगन को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान में भरतपुर, करौली और धौलपुर जिलों की पुलिस लगातार चंबल की बीहड़ों में अपनी 6 टीमों के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिसके बाद सोमवार को पहले करौली पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने की खबर मिली फिर यह बात सामने आ रही है कि उसने आत्मसमर्पण किया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जगन गुर्जर इससे पहले भी चार बार जेल जा चुका है और चारों बार उसने आत्मसमर्पण किया है।

Related posts

अब से रील में खाकी नहीं चलेगी, अनुशासन में रहना जरूरी.. राजस्थान पुलिस कर सकती है खुद पर ही कार्रवाई..!

Clearnews

73वें गणतंत्र दिवस परआरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी अगरतला फहराया तिरंगा

admin

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin