जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 32 किलो सोना 14 गिरफ्तार

जयपुर। कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 किलो सोने की तस्करी पकड़ी है। पकड़े गए सोने का मूल्य 16 करोड़ रुपए आंका गया है। तस्करी के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह सोना इमरजेंसी लाइट की बैट्रियों के रूप में भारत में लाया गया था।

कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात दुबई और संयुक्त अरब अमीरात से प्रवासी भारतीयों की चार फ्लाइटें जयपुर एयरपोर्ट पर आई थी। यात्रियों के सामानों की जांच में कस्टम अधिकारियों को दो फ्लाइटों में आए 14 यात्रियों यात्रियों के सामानों पर शक हुआ, क्योंकि इन सभी के पास इमरजेंसी लाइट थी।

अधिकारियों ने इन इमरजेंसी लाइटों को खोलकर चैक किया। इस दौरान लाइटों की बैट्रियों को खुरचकर देखा गया, तो वह सोने के बिस्किट निकले। इस पर अधिकारियों ने इन 14 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इन यात्रियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनसे बरामद सोने का वजन 31 किलो 950 ग्राम है और इसका बाजार मूल्य 16 करोड़ रुपए से अधिक का है।

तस्करी के सोने की बड़ी खेप पकड़ने के बाद अधिकारियों ने कस्टम आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल को मामले की जानकारी दी। कस्टम अधिकारियेां का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के इतिहास में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की जा रही है कि वह किससे यह सोना लेकर आए थे और भारत में इस सोने को किसकों डिलीवर करना था।

Related posts

नाहरगढ़ अभ्यारण्य में वाणिज्यिक गतिविधियों का मामला सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी में, सरकार कर रही रोप वे बनाने की कवायद

admin

कांग्रेस की गारंटी भाजपा ने चुराई, खोखली है मोदी की गारंटी: प्रियंका गांधी

Clearnews

कांग्रेस (congress) का महंगाई (inflation) के विरोध में पैदल मार्च, वक्तओं ने कहा जब तक राहत नहीं, सड़कों पर करते रहेंगे प्रदर्शन (protest)

admin