फ्रांस में इन दिनों पैरालिंपिक 2024 का आओजन हो रहा है। इस पैरालिंपिक में भारत की महिला शूटर अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएस1 में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी इवेंट में भारत की शूटर मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। बता दें कि शुरुआती स्तर पर होने वाले लिफिकेशन राउंड में अवनि दूसरे नंबर पर रही थीं। लेकिन, फाइनल में उन्होंने 249.7 के स्कोर के साथ उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इसी प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला।
टोक्यो पैरालंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा फ्रांस में भी स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। इससे पूर्व टोक्यो में उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन एसएच1 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। अभी उनकी उम्र मात्र 22 साल ही है। अवनि पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। वे पैरालंपिक में अब दो स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। पुरुषों में देवेंद्र झाझड़िया ने दो स्वर्ण पदक हैं। उन्होंने 2004 और 2016 ओलंपिक में यह कारनामा किया था।
अवनि लेखरा ने जीत के साथ ही पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने कुल 249.7 पॉइंट हासिल किए। उन्होंने 24 राउंड शूटिंग की और सिर्फ एक बार ही 10 से कम पॉइंट मिला। दक्षिण कोरिया की ली यूंरी का अंतिम शॉट सिर्फ 6.8 का रहा। ऐसे में उन्हें सिल्वर मिला। छत्तीस साल की मोना अग्रवाल ने 228.7 पॉइंट हासिल किए। उन्होंने 2021 के दिसंबर में ही शूटिंग करना शुरू किया था और अब पैरालंपिक मेडल अपने नाम कर लिया।
शूटिंग के एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है। चीन की भी दो शूटर ने फाइनल में जगह बनाई थी। एक शूटर 7वें तो दूसरे 8वें नंबर पर रही।
Goosebump Moments!
India's🇮🇳 National Anthem Playing at Avani Lekhara's Victory Ceremony at Paris 2024 Paralympic Games!#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @ParalympicIndia @PCI_IN_Official… pic.twitter.com/TQopka00zZ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024