जयपुर

रिश्वत में अस्मत मांगने पर जयपुर कमिश्नरेट का सहायक पुलिस आयुक्त रंगे हाथों गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर देहात इकाई की ओर से रविवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्तालय, जयपुर शहर पूर्व की महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त (उप अधीक्षक) कैलाश बोहरा को परिवादी से रिश्वत में अस्मत मांगने पर आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी जयपुर देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा दर्ज कराए तीन प्रकरणों, जिसमें से एक उसके साथ हुए बलात्कार का प्रकरण है, का अनुसंधान पुलिस आयुक्तालय, महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश बोहरा द्वारा किया जा रहा है। प्रकरणों के अनुसंधान में पक्ष में कार्रवाई के एवज में अनुसंधान अधिकारी द्वारा पहले पैसों की मांग की गई और बार-बार अनुसंधान के लिए बुलाकर अंतत: रिश्वत में अस्मत की मांग कर परेशान किया जा रहा था। बोहरा द्वारा परिवादी को अनावश्यक रूप से कार्यालय समय के बाद भी मिलने के लिए बाध्य किया जा रहा था।

एसीबी की देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। बोहरा द्वारा परिवादी को अवकाश के दिन कार्यालय बुलाए जाने पर टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए बोहरा को उनके कार्यालय में ही आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के कार्यालय, निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।


Jaipur commissioner’s assistant police commissioner arrested red-handed for asking for sex in bribe, search of housing and other hideouts continues

Related posts

छात्रावासों-आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की तिथियां बढ़ाई

admin

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

admin

मीडिया पूरी तरह केन्द्र सरकार, भाजपा एवं RSS के इशारे पर चल रही : गहलोत

admin