क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर में टूरिस्ट बनकर गांजे की तस्करी: गर्लफ्रेंड को साथ लेकर देने आया सप्लाई, तलाशी में मिला 1 लाख का गांजा

जयपुर में टूरिस्ट बनकर गांजे की तस्करी करने का मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड के साथ सप्लाई देने आए तस्कर को दौलतपुरा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसकी तलाशी में 1 लाख रुपए कीमत का गांजा मिला है। टैक्सी कार के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅर्ज जोसेफ ने बताया कि गांजा तस्करी में आरोपी विनोद कुमार कश्यप (38) पुत्र ओमप्रकाश निवासी करवाल, दिल्ली और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया जयसवाल (21) निवासी मछुंवा टोली चैक आरा बिहार को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बैग की तलाश में 19 किलो 650 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। चैमूं और दौलतपुरा पुलिस के नेतृत्व में एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात नाकाबंदी की गई थी। दिल्ली की ओर से आ रही टैक्सी नंबर इनोवा कार को रोका गया। गाड़ी में ड्राइवर और पिछली सीट पर एक कपल बैठा मिला।
बैग दिखाने से इनकार पर की गई सख्ती
चैकिंग के दौरान उनके बीच में रखे बैग को मांगा गया। चैकिंग करने से मना करने पर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बैग में गांजा होना बताया। तलाशी में बैग में 1 लाख रुपए कीमत का गांजा मिला। पुलिस ने गांजा तस्करी में दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया। तस्करी में टैक्सी कार ड्राइवर के शामिल होने को लेकर डिटेन किया गया।
कपूर की गोलियां डालकर छुपाई गांजे की बू
गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार कश्यप ने बताया कि वह गांजे की सप्लाई देने जयपुर आया था। पुलिस को शक नहीं हो इसलिए गर्लफ्रेंड के साथ तस्करी करता है। कपड़ों के बीच बैग में गांजे की स्मेल नहीं आए, इसलिए चारों तरफ कपूर की गोलियां डालकर प्लास्टिक पॉलीथिन में पैक किया था। पुलिस पूछताछ में कई अन्य खुलासे होने की संभावना जताई गई है।

Related posts

बार-बार नोटिस (Notice) दिए, अतिक्रमी नहीं माना तो कर दिया कॉम्पलेक्स (Complex) सील

admin

राजस्थान में विशेष योग्यजन (Differently able) को मिलेगी स्कूटी(Scooty), 15 सितम्बर तक मांगे आवेदन(applications)

admin

कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भरत सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, सांगोद में आई बाढ़ (flood in Sangod) के दोषी अधिकारियों (responsible officials) पर कार्रवाई की मांग उठाई

admin