जयपुरप्रशासन

मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा जयपुर जिला प्रशासन…ईवीएम वीवीपैट मशीनों का किया जा रहा प्रदर्शन

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से तहसील एवं पंचायत समिति मुख्यालय तक ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मशीन का प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को ईवीएम में मॉक पोल का मौका दिया जा रहा है। रोजाना हजारों लोग इन मतदान प्रदर्शन केन्द्रों पर मॉक पोलिंग कर ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया को समझ रहे हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी ने बताया कि जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ईवीएम-वीवीपैट का किया कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Related posts

भाजपा की किलेबंदी: राजस्थान में 7 मोर्चों के नए अध्यक्षों की घोषणा

Clearnews

अखबार बेचने का काम भी कर चुके हैं.. राजस्थान के नये राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागड़े

Clearnews

दिया के बजट पर आयी पायलट की प्रतिक्रिया” कहा, जनाकांक्षाओं के विपरीत भ्रामक बजट

Clearnews