जयपुरधर्म

जयपुरः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान से रोशन हुआ यज्ञ वेदी कुण्ड

जयपुर के गलता जी तीर्थ में शुक्रवार, 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञ वेदी कुण्ड पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित थे। साथ ही, विदेशी पर्यटकों ने भी उत्साह पूर्वक इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया व भारत की सनातन परंपरा से रूबरू हुए। इस अवसर पर गालव ऋषि जी मंदिर में पुष्प मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर में सुंदर सजावट भी की गई।
गालव ऋषि जी कुंड पर 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव, आयुक्त नगर निगम हेरिटेज अरुण हसीजा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर आशीष कुमार सहित नगर निगम एवं देवस्थान विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मेयर द्वारा गालव ऋषि जी की आरती उपरांत कुंड पर दीपदान किया गया और आयोजन के उपरांत भक्तजनों को जिला प्रशासन द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।

Related posts

फिर टली राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार, राजस्थान में सरकार बचाने वालों को करना होगा विधायकी से ही संतोष

admin

बोर्ड बैठक के बाद बीवीजी कंपनी को हटाने की तैयारी में नगर निगम

admin

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में 45 हजार करोड़ (45 thousand crores) से अधिक के एमओयू (MoUs) और एलओआई (LOIs) पर हुए हस्ताक्षर (signed)

admin