जयपुरधर्म

जयपुरः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान से रोशन हुआ यज्ञ वेदी कुण्ड

जयपुर के गलता जी तीर्थ में शुक्रवार, 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यज्ञ वेदी कुण्ड पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित थे। साथ ही, विदेशी पर्यटकों ने भी उत्साह पूर्वक इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया व भारत की सनातन परंपरा से रूबरू हुए। इस अवसर पर गालव ऋषि जी मंदिर में पुष्प मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर में सुंदर सजावट भी की गई।
गालव ऋषि जी कुंड पर 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव, आयुक्त नगर निगम हेरिटेज अरुण हसीजा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर आशीष कुमार सहित नगर निगम एवं देवस्थान विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मेयर द्वारा गालव ऋषि जी की आरती उपरांत कुंड पर दीपदान किया गया और आयोजन के उपरांत भक्तजनों को जिला प्रशासन द्वारा प्रसाद वितरित किया गया।

Related posts

बाड़मेर (Barmer) में मिग-21 (MIG-21) क्रैश (crash)-पायलट (pilot)सुरक्षित, कच्चे घरों में लगी आग

admin

राजस्थान आवासन मण्डल ने बनाया अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान, 12 दिन में 185 करोड़ रुपए की 1213 सम्पत्तियां बेची

admin

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

admin