जयपुर

जयपुर ग्रेटर (Jaipur greater) महापौर (Mayor) शील धाभाई का कार्यकाल (tenure) 60 दिन बढ़ाया

राजस्थान सरकार ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर (Jaipur Greater Nagar Nigam) की कार्यवाहक महापौर (Mayor) शील धाभाई का कार्यकाल (tenure) 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। मंत्री शांति धारीवाल की सहमति के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने गुरुवार रात कार्यकाल बढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए। धाभाई का कार्यकाल 6 अगस्त को समाप्त हो रहा था।

धाभाई का कार्यकाल पूरा होने से पहले स्वायत्त शासन विभाग की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के तहत धाभाई का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करके स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। धारीवाल ने गुरुवार को प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी, जिसके बाद कार्यकाल बढ़ाने का आदेश जारी किया गया। राज्य सरकार को नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्यवाहक महापौर का कार्यकाल समय-समय पर बढ़ाने का अधिकार है।

ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के साथ तीन पार्षदों को 6 जून को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ अभद्रता मामले में निलंबित किया था। इसके अगले दिन सरकार ने आदेश जारी कर शील धाभाई को ग्रेटर का कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया था। फिलहाल सौम्या गुर्जर की निलंबन को चुनौति देने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और सरकार की ओर से भी न्यायिक जांच कराई जा रही है। ऐसे में फैसला नहीं होने तक कार्यवाहक महापौर का कार्यकाल बार-बार बढ़ाया जा सकता है।

Related posts

सीएमआर में जमा करा रहे आवंटन के कागज, खबरों में उठाएंगे 571 आवंटियों की पीड़ा

admin

दूसरे चरण में 2 लाख 39 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन, चिकित्सा विभाग ने की वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां

admin

अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करते दो आरोपी गिरफ्तार

Clearnews