जयपुरप्रशासन

Jaipur: होली एवं धुलण्डी पर्व के लिए विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

जयपुर में आगामी 24 मार्च को होली और 25 मार्च को धुलण्डी पर्व उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इन पर्वों पर सतर्कता एवं संवेदनशीलता बनाये रखने के साथ-साथ जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर जयपुर जिले के सभी पुलिस उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण को सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था, यातायात सहित सभी माकूल व्यवस्था करने के अलावा अतिसंवेदनशील इलाकों में सतत निगरानी रखने के भी निर्देश दिये हैं। जयपुर नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज को होली और धुलण्डी के बाद अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर सफाई के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन वाहन मय उपकरण और स्टाफ तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।
साथ ही उपायुक्त नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज को 24 मार्च एवं 25 मार्च को थाना रामगंज, माणकचौक ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, कोतवाली, मालवीय नगर, लालकोठी, आदर्शनगर, मानसरोवर, सांगानेर, वैशालीनगर एवं पुलिस कंट्रोलरूम यादगार जयपुर पर अग्निशमन वाहन मय आवश्यक उपकरण एवं स्टाफ तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अधीक्षण अभियन्ता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी को 25 मार्च को दोपहर 12 बजे से सांय 6 बजे तक पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को थाना रामगंज, माणकचौक ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, कोतवाली, मालवीय नगर, लालकोठी, आदर्शनगर, मानसरोवर, सांगानेर, वैशालीनगर एवं पुलिस कंट्रोलरूम जयपुर पर एंबुलेंस वाहन मय चिकित्साधिकारी, नर्सिंग स्टाफ एवं जरूरी दवाएं तैनात करने के निर्देश दिये गए हैं।
होली के पर्व पर मिलावटी मिठाइयों की बिक्री की आशंका को देखते हुए खाद्य निरीक्षकों को जयपुर जिले की मिठाईयों, दूध, मावा, पनीर की दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Related posts

कोरोना (Corona) के नये वेरिएंट (New Variant) डेल्टा प्लस (Delta Plus) को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर, संक्रमण रोकने के लिए बनाये माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Micro Containment Zone)

admin

अज्ञात वाहन से मौत, मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

admin

आज से जयपुर में दो जगह ट्रैफिक जाम का काम तमाम, झोटवाड़ा आरओबी, बी-2 बायपास का उद्घाटन

Clearnews