जयपुर

जयपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में आग


जयपुर। राजधानी के सबसे बड़े कपड़ा होलसेल मार्केट पुरोहित जी के कटले में आज तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग को नियंत्रण में लिया। आग बुझाने के प्रयासों में एक फायरमैन भी घायल हुआ है। तंग गलियों और मकानों में होने के कारण अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने बताया कि बड़ी चौपड़ स्थित पुरोहित जी के कटले में सुबह करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग चौथी मंजिल स्थित एक कपड़े की दुकान में लगी थी। दुकान में कपड़े के अलावा अन्य सामान भी भरा हुआ था। आग की सूचना पर घाटगेट, बनीपार्क और बाईसगोदाम स्थित फायर स्टेशनों से 4 दमकलें भेजी गई।


मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कटले का मुख्य दरवाजा खोलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने इलाके की लाइटें बंद करवा दी। तंग गलियां होने के कारण दमकल अंदर नहीं जा सकती थी, इसलिए फायरकर्मियों ने 10 पाइप जोड़कर चौथी मंजिल पर पानी पहुंचाया और आग बुझानी शुरू की। इस दौरान एक फायरकर्मी घायल भी हो गया।


करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की वजह से दुकानों की दीवारों में क्रेक आने के कारण आस-पास की कुछ अन्य दुकानों में भी थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है।

अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि अगर समय रहते सूचना नहीं मिलती तो इस बाजार में भारी नुकसान हो सकता था, क्योंकि इस बाजार में तंग गलियों और पुरानी हवेलियों में हजारों की संख्या में कई तलों पर दुकानें बनी हुई है। इसके अंदर दमकल नहीं जा सकती है। इसी मार्केट के अंदर ही कई रिहायशी मकान भी स्थित हैं।

Related posts

जयपुर के निकट कानोता में बिना फूड लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री..

Clearnews

राजस्थान की जनकल्याणकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर पूरे देश में सराहना-गहलोत

admin

राजस्थान के महानिदेशक पुलिस (DGP) एमएल लाठर ने राज्य आपदा राहत बल (SDRF) वाहनों व उपकरणों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

admin