क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर में बंधक बनाकर दो सहेलियों से रेप: मारपीट कर बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेल कर करवाई वेश्यावृत्ति

जयपुर में बंधक बनाकर दो सहेलियों से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मारपीट कर न्यूड वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और वेश्यावृत्ति करवाई। आरोपी ने पीड़िता से 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मानसरोवर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
अच्छे पैकेज में जॉब दिलाने का झांसा
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड निवासी 28 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मोबाइल नंबर से उसका कॉन्टैक्ट दक्ष कुमार गौतम उर्फ राजू पंडित निवासी ऑफिसर कॉलोनी, वैशाली नगर से हुआ था। आरोपी ने उसे जयपुर में अच्छे पैकेज में जॉब दिलाने का झांसा दिया। नौकरी के लिए वह मार्च-2022 में अपनी सहेली के साथ दिल्ली से जयपुर आ गई।
पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया
जयपुर आने पर आरोपी राजू पंडित उसे और उसकी सहेली को मानसरोवर स्थित फ्लैट पर ले गया और बंधक बना लिया। आरोपी ने बंधक बनाकर दोनों सहेलियों से रेप किया और मारपीट कर उनके अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया। मना करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने और पिस्तौल दिखाकर डरा-धमकाता। लोगों को लाकर गलत काम करवाता।
जेल से छूटने पर मांगे 10 लाख
28 अप्रेल, 2022 को रेप के केस में आरोपी राजू को जेल हो गई। जेल जाने पर दोनों सहेलियां छूटकर अपने घर आ गई। जेल में रहने के दौरान भी आरोपी राजू दोनों सहेलियों को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल किया और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ऑनलाइन 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जेल से छूटकर आने पर आरोपी ने धमकाया कि जेल से छूट गया हूं। तुम मुझे 10 लाख रुपए दो या मेरे साथ वेश्यावृत्ति का काम करो। नहीं तो अश्लील वीडियो को वायरल कर दूगा। आरोपी ने धमकाकर जुलाई-2023 में 50 हजार रुपए ले लिए। आए दिन मिल रही धमकियों से परेशान होकर उसने एफआईआर दर्ज करवाई है।

Related posts

जर्मन कम्पनी वेनोल मोटर ऑयल के उत्पाद राजस्थान में लांच

Clearnews

राजस्थान में राजसिको विकसित करेगी विस्तृत स्तर का नवीन एयर कार्गो कॉम्पलेक्स

admin

सीएम भजनलाल ने गहलोत सरकार का एक और फैसला पलटा, महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती निरस्त

Clearnews