आतंकतेल अवीव

गाजा पट्टी से अपनी बंधक सैनिक को जिंदा निकाल लाया इजरायल… हमास के बारूदी किले से कैसे छुड़ाया?

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला करके 1,400 लोगों को मार दिया था। 200 से ज्यादा को आतंकियों ने बंधक बना लिया था। इजरायल की सेना लगातार सैन्य अभियान चलाकर इन बंधकों को निकालने की कोशिश में जुटी है। करीब 3 हफ्ते बाद उसे पहली सफलता मिली है। 19 साल की मेगडिश को इजरायली सैनिक गाजा पट्टी से हमास की कैद से निकालने में कामयाब रहे हैं।
इजरायली सेना ने 7 अक्टूबर को किडनैप की गई अपनी महिला सैनिक को गाजा पट्टी से निकाल लिया है। इजरायली सेना रातभर गाजा पट्टी में जमीनी अभियान चलाकर 19 साल की ओरी मेगडिश को आतंकी संगठन हमास के लड़ाकों के चंगुल से बचाया है। इजरायली रक्षा बलों ने इसकी जानकारी दी है। मेगिडिश इजरायली सेना की ओर से ऑपरेशन चलाकर बचाई जाने वाली पहली महिला सैनिक हैं। इससे पहले हमास ने खुद ही चार बंधकों को रिहा किया था। आईडीएफ ने बताया है कि हमास की कैद से निकली मेगडिश की सेहत एकदम ठीक है और वो परिवार के साथ समय बिता रही हैं।
इजरायली सेना लगातार चला रही है अभियान
हमास के बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को उत्तरी गाजा पट्टी के पास नाहल ओज में एक सैन्य अड्डे पर हमला कर कब्जा कर लिया था। सैन्य अड्डे से ही मेगडिश का अपहरण कर लिया गया था। 7 अक्टूबर को हमास ने मेगडिश के अलावा भी 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इन बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायली सेना की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मेगिडिश को बचाया गया है।
इजरायल के रक्षामंत्री ने कहा-दूसरे बंधकों को भी बचाएंगे
प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में कहा कि हमारी सेना ने बीती रात ओरी मेगिडिश को हमास की कैद से मुक्त कराया। मेगिडिश अब अपने परिवार के साथ घर पर है और मेगिडिश अच्छी स्थिति में है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि मेगिडिश के रेस्क्यू के लिए चलाए गए ऑपरेशन से पता चलता है कि हम दूसरे बंधकों को भी बचा सकते हैं। इसके लिए हम हमास का पीछा करना जारी रखेंगे और उनको खत्म करके ही रुकेंगे। मेगिडिश समेत अब तक पांच बंधक 7 अक्टूबर के बाद से हमास की कैद से छूट चुके हैं। मेगिडिश को इजरायली सेना ने बचाया है और चार बंधकों को हमास ने रिहा किया है। अब भी हमास की कैद में 200 से 220 लोगों के होने की बात कही जा रही है।
एक बंधक की मिली लाश
इजराइल में हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों में से एक 23 साल की लड़की शानी लाउक की गाजा पट्टी में लाश मिली है। जर्मन नागरिक शानी उस म्यूजिक फेस्टिव में शामिल थीं, जिसको निशाना बनाते हुए हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को हमला किया था। शानी की लाश को गाजा पट्टी से इजरायली सेना ने बरामद किया है। उसके टैटू के आधार पर परिवार ने उसकी पहचान की है।

Related posts

पाकिस्तान: मियांवाली एयरबेस पर फिदायीन हमलावरों ने 3 लड़ाकू विमान फूंके, 3 आतंकी मारे गए

Clearnews

इजरायल पर नरसंहार का मुकदमा, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया

Clearnews

मोसाद-सीआईए की सटीक चाल: बाइडन की आखिरी ‘धमकी’ से घुटनों पर आया हमास

Clearnews