क्राइमजयपुर

जयपुर: केवल 40 सेकंड और चोर ले उड़े 2 लाख से ज्यादा की रकम..! सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिनदहाड़े टैक्सटाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने महज 40 सेकंड में 2.10 लाख रुपए चुरा लिए। मामले की जांच की जा रही है।
राजधानी में चोरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। चोरी का ताजा मामला सामने आया है। मालपुरा गेट थाना इलाके में जहां दिन दहाड़े चोरों ने एक टैक्सटाइल शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी चुरा ली।
टेक्सटाइल कारोबारी नवरंग प्रसाद ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित कारोबारी बैंक के काम से शुक्रवार दोपहर कुछ देर के लिए दुकान पर ताला लगा कर गया था और इसी दौरान दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
दो चोर पहले दुकान के बाहर आकर सीढ़ियों पर बैठे और एक चोर दुकान का लॉक मास्टर-की से खोल अंदर घुसा। इस दौरान दूसरा चोर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए दुकान के बाहर सीढ़ियों पर ही बैठा रहा। दुकान के अंदर घुसे चोर ने महज 40 सेकंड में गल्ला खोलकर उसमें रखे 2.10 लाख रुपए चुरा लिए। इसके बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए।
बैंक से वापस आकर जब पीड़ित ने गल्ला संभाला तो नगदी गायब मिली। इसके बाद जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करी तब चोरी की वारदात का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करना शुरू किया है।

Related posts

राजस्थान में चुनावों से पूर्व शुरू होगी नाम बदलने की राजनीति!

admin

जयपुर में इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) का वेबिनार (webinar) संपन्न

admin

गरीब महिलाओं द्वारा बनाई राखियों (Rakhi) की मार्केटिंग (marketing) करेगा शहरी आजीविका केंद्र (urban livelihood center)

admin