क्राइमजयपुर

जयपुर: केवल 40 सेकंड और चोर ले उड़े 2 लाख से ज्यादा की रकम..! सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दिनदहाड़े टैक्सटाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने महज 40 सेकंड में 2.10 लाख रुपए चुरा लिए। मामले की जांच की जा रही है।
राजधानी में चोरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। चोरी का ताजा मामला सामने आया है। मालपुरा गेट थाना इलाके में जहां दिन दहाड़े चोरों ने एक टैक्सटाइल शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी चुरा ली।
टेक्सटाइल कारोबारी नवरंग प्रसाद ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित कारोबारी बैंक के काम से शुक्रवार दोपहर कुछ देर के लिए दुकान पर ताला लगा कर गया था और इसी दौरान दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
दो चोर पहले दुकान के बाहर आकर सीढ़ियों पर बैठे और एक चोर दुकान का लॉक मास्टर-की से खोल अंदर घुसा। इस दौरान दूसरा चोर आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए दुकान के बाहर सीढ़ियों पर ही बैठा रहा। दुकान के अंदर घुसे चोर ने महज 40 सेकंड में गल्ला खोलकर उसमें रखे 2.10 लाख रुपए चुरा लिए। इसके बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए।
बैंक से वापस आकर जब पीड़ित ने गल्ला संभाला तो नगदी गायब मिली। इसके बाद जब पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करी तब चोरी की वारदात का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करना शुरू किया है।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय: न्यूनतम मजदूरी में 26 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी…1 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगी नयी दरें

Clearnews

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की समस्याओं के संबंध में सुझाव देने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन

Clearnews

विधानसभा के घेराव को लेकर निकली भाजपा पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार, बेरिकेट से गिरने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष घायल, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बेरिकेट उखाड़े

admin