जयपुर

जयपुर (Jaipur) में 1 लाख रुपए के नकली नोट (fake currency)बरामद, चार गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक बडी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक लाख से अधिक नकली नोटों (fake currency) की खेप पकड़ी है और साथ ही चार तस्करों को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आंशका जताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से भारतीय जाली मुद्रा लेकर जयपुर में सप्लाई करने वाले है। सूचना पर टीम गठित कर संदिग्धों पर नजर रखी गई और सूचना तंत्र मजबूत किया गया। इस दौरान एसओजी की टीम ने रामबाग सर्किल नाकाबंदी कर हरियाणा नम्बर की गाड़ी को रुकवाया।

पुलिस टीम को देख गाड़ी में बैठे चार व्यक्ति घबरा गए। टीम को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उनके पास से एक लाख दो हजार रुपए की जाली भारतीय मुद्रा मिली। जब्त किए गए जाली नोट पांच-पांच सौ रुपए के थे। एसओजी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय ने मोहम्मद रफीक निवासी लाडनूं जिला नागौर, अशोक कुमार निवासी चितावा जिला नागौर, आसिफ खान निवासी बिसाऊ जिला झुंझुनू और रामनाथ निवासी खुनखुना जिला नागौर को जाली भारतीय मुद्रा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

सांभर झील (Sambhar Lake) प्रबंधन (Management) एजेंसी के गठन को मिली मंजूरी (approval)

admin

मुख्यमंत्री जन आवास योजना (citizen housing scheme) में विकासकर्ताओं (developers) द्वारा नियमों की पालना नहीं करने पर जेडीए (JDA) करेगा कार्रवाई

admin

गहलोत सरकार पर संकट, पायलट खेमे का दावा 30 विधायक उनके साथ

admin