क्राइमजयपुर

जयपुर में एसएमएस स्टेडियम के टेनिस कोच ने नाबालिग (minor)खिलाड़ी का किया शारीरिक शोषण (physical exploitation)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोचिंग लेने वाली 17 साल की टेनिस खिलाड़ी के साथ उसके कोच द्वारा शारीरिक शोषण (physical exploitation) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित खिलाड़ी ने बदनामी के डर से महीनों चुप्पी साधे रखी लेकिन उसके व्यवहार में परिवर्तन देखकर परिजनों ने जब दबाव बनाया तो वह टूट गई और अपनी आपबीति परिजनों को सुनाई, जिसके बाद उसके पिता ने सोमवार, 31 मई को देर रात ज्योति नगर थाने पहुंचकर कोच के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने टेनिस कोच गौरांग नलवाया को नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता टेनिस प्लेयर है और पिछले करीब एक साल से एसएमएस स्टेडियम में कोच गौरांग नलवाया के पास टेनिस की कोचिंग के लिए जाया करती थी। पीड़ित के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को कोच गौरांग ने अच्छी परफार्मेंस और खेल में आगे बढ़ाने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं और झांसे में लेकर दुष्कर्म किया।

पिता के अनुसार, इसके बाद ट्रेनिंग के बहाने कोच उसकी बेटी को उदयपुर ले गया। वहां भी उसने दुष्कर्म किया। इसके बाद वह दोनों वापस आ गए। इस बीच बेटी का व्यवहार बदल गया। काफी पूछने पर उसने चुप्पी तोड़ी और कोच गौरांग द्वारा उसका देहशोषण करने की बात बताई। इस हैरान करने वाले खुलासे के तुरतं बाद परिजन थाने पहुंचे और कोच के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थानाप्रभारी सरोज धायल मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस आरोपी कोच को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने आरोपी कोच को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता(Model Code of Conduct), उत्तर प्रदेश (UP) में 7 चरणों (phases) 10 फरवरी, मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी से, उत्तराखण्ड, गोवा और पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव (Elections)

admin

छबड़ा में 660-660 मेगावाट की 2 यूनिट और कालीसिन्ध में 800 मेगावाट की 1 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट के पॉवर प्रोजेक्ट होंगे स्थापित

admin

विश्वेंद्र सिंह, भंवरलाल शर्मा का निलंबन खत्म

admin