क्राइमजयपुर

जयपुर (Jaipur) में युवती का मर्डर (murder)-पहली मंजिल पर कमरे में अकेली थी, गला रेत कर हत्या

जयपुर (Jaipur) शहर के प्रताप नगर इलाके में गुरुवार को परिचित युवक ने एक युवती की गला रेतकर हत्या (murder) कर दी। वारदात के वक्त वह घर में पहली मंजिल पर स्थित कमरे में अकेली थी। हत्यारा उसका मोबाइल भी ले गया है।

घर में मौजूद मकान मालिक की सूचना पर युवती का भाई अपनी फैक्ट्री से घर पहुंचा। प्रताप नगर पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंची। हत्या की इस वारदात में एक परिचित युवक पर शक जताया जा रहा है। घटना के कुछ देर पहले नीचे मौजूद मकान मालिक ने उसे कमरे में आते-जाते देखा था। वह करीब 20 मिनट तक पहली मंजिल के कमरे में ठहरा। उसने युवती की गला रेतकर हत्या की। सिर पर चोट मारी। इसके बाद फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि युवती की शिनाख्त 25 वर्षीया सीमा मीणा के रूप में हुई। वह दौसा जिले में मंडावरी कस्बे में अनाजमंडी के पास खेजड़ा वाली ढाणी की रहने वाली थी। अपने छोटे भाई अमन के साथ जयपुर के प्रताप नगर इलाके में किराए से रह रही थी।

Related posts

पांच दिवसीय दीपोत्सवः- दीपावली (Deepawali) महापर्व के पहले दिन (first day) आज मनाएं धनतेरस (Dhanteras)

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड से पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन चरम पर, पुलिस को करनी पड़ रही है खासी मशक्कत

Clearnews