जयपुर

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज ने गुरुवार को ई ऑक्शन के जरिए खड्डा बस्ती साकेत कॉलोनी के 12 प्लॉटों की बिक्री की। कोरोना लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी और जमीनों के भावों में भारी कमी के बावजूद निगम को इस ऑक्शन से 17 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार खरीदारों ने इस नीलामी में काफी रुचि दिखाई और एक प्लॉट तो रिजर्व प्राइज से दोगुने दामों में बिका। निगम की ओर से इन प्लॉटों की रिजर्व प्राइज 60 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई थी, लेकिन 167 वर्गमीटर के प्लॉट बी-27 की बोली 1 लाख 29 हजार 310 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर पर छूटी। यह प्लॉट 2 करोड़ 16 लाख 23 हजार रुपए में बिका।

निगम सूत्रों के अनुसार अन्य प्लॉटों की बोली 63 हजार से 81 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के भावों में छूटी। उल्लेखनीय है कि खड्डा बस्ती में पहले कच्ची बस्ती बसी हुई थी। पिछले बोर्ड में इस बस्ती को यहां से हटाया गया था और इसके सर्वेधारियों को जयसिंहपुरा खोर में बसाया गया था।

Related posts

हृदय रोग ग्रसित बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प का रविवार समापन, 324 बच्चे हार्ट सर्जरी के लिए चयनित

Clearnews

Rajathan: 194 विद्यालय बदले जाएंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Medical and Health Minister) ने किया बूंदी जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज (under construction medical college) भूमि का निरीक्षण,निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा करने के निर्देश

admin