जयपुर

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज ने गुरुवार को ई ऑक्शन के जरिए खड्डा बस्ती साकेत कॉलोनी के 12 प्लॉटों की बिक्री की। कोरोना लॉकडाउन के कारण आर्थिक मंदी और जमीनों के भावों में भारी कमी के बावजूद निगम को इस ऑक्शन से 17 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार खरीदारों ने इस नीलामी में काफी रुचि दिखाई और एक प्लॉट तो रिजर्व प्राइज से दोगुने दामों में बिका। निगम की ओर से इन प्लॉटों की रिजर्व प्राइज 60 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई थी, लेकिन 167 वर्गमीटर के प्लॉट बी-27 की बोली 1 लाख 29 हजार 310 रुपए प्रति वर्गमीटर की दर पर छूटी। यह प्लॉट 2 करोड़ 16 लाख 23 हजार रुपए में बिका।

निगम सूत्रों के अनुसार अन्य प्लॉटों की बोली 63 हजार से 81 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के भावों में छूटी। उल्लेखनीय है कि खड्डा बस्ती में पहले कच्ची बस्ती बसी हुई थी। पिछले बोर्ड में इस बस्ती को यहां से हटाया गया था और इसके सर्वेधारियों को जयसिंहपुरा खोर में बसाया गया था।

Related posts

होलिका दहन और धुलण्डी वाली रात को बीकानेर में भूकंप से धरती कांपी

admin

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने शील धाभाई (Sheel Dhabai) को बनाया जयपुर ग्रेटर नगर निगम का कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor)

admin

चौथे टेस्ट (Fourth Test) में 157 रनों से इंग्लैड को हराकर (beating England) भारत (India) श्रृंखला (Series) में 2-1 से आगे

admin

Leave a Comment