कोरोनाजयपुर

जयपुर पुलिस को मिले 194 नए वाहन, बेहतर होगा रेस्पांस टाइम

जयपुर। गश्त को बेहतर बनाने और क्विक रेस्पांस के लिए जयपुर शहर पुलिस को तकनीकी रूप से लैस 194 नए वाहन मिल गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपने निवास से 70 चेतक वाहनों और 124 सिग्मा मोटरसाइकिलों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान इन वाहनों पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोरोना जागरुकता के पोस्टर-बैनर अपने हाथों में ले रखे थे। गहलोत ने इन वाहनों में उपलब्ध सुरक्षा तकनीक की जानकारी ली।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए पुलिस बल को तमाम आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन वाहनों से पुलिस के रेस्पांस टाइम में सुधार आएगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इन वाहनों में लोकेशन ट्रेस करने के लिए जीपीएस सिस्टम, घटना स्थल की वीडियोग्राफी के लिए कैमरा और एड्रेस सिस्टम सहित अन्य आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। इससे अपराध के अनुसंधान में मदद मिलने के साथ ही घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने में आसानी होगी।

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि चारदीवारी की तंग गलियों में गश्त के लिए 124 मोटरसाइकिलें उपयोगी साबित होंगी। इन वाहनों की मदद से पुलिस जयपुर की सड़कों पर राउंड द क्लॉक गश्त कर सकेगी।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान, गंगा देवी, लक्ष्मण मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप सहित पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं इसलिए उखाड़ फेंकें ऐसी सरकारः पीएम मोदी

Clearnews

जयपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, 15 लाख लूटे, हल्ला मचाने पर किया फायर, स्कूटी पर सवार होकर आए थे दो लुटेरे

admin

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 10 जून से 1600 बसें संचालित करेगा

admin