जयपुरस्वास्थ्य

Jaipur: एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सेवारत रेजिडेंट्स को 11 महीने से नहीं मिला वेतन

जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कार्यरत सेवारत रेजिडेंट्स को पिछले 11 महीनों से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनका काम करना और अन्य काम पूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं।
नीट पीजी 2022 में 192 इन सर्विस चिकित्सकों का चयन एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए हुआ। इसके बाद स्वास्थ्य भवन ने उन सभी 192 चिकित्सकों को एसएमएस कॉलेज के लिए कार्य मुक्त किया ताकि चिकित्सक उच्च अध्ययन कर अपनी विशेषज्ञता से राजस्थान की जनता की सेवा करें। लेकिन पिछले 11 महीने का समय बीत जाने के बाद भी इन सेवारत चिकित्सकों में से 150 चिकित्सकों को वेतन नहीं मिला है।
11 माह से दर-दर भटक रहे
वेतन पाने के लिए सेवारत रेजिडेंट अपने स्तर पर ही पिछले 11 माह से दर-दर भटक रहे है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। जार्ड प्रेस सचिव डॉ. भरत पारीक ने बताया कि अस्पताल प्रशासन कह रहा है कि उनके पास 215 पद ही स्वीकृत है लेकिन एसएमएस कॉलेज में 507 सेवारत रेजीडेंट अध्ययनरत थे।
डॉक्टर मानसिक तनाव में
उसके बाद निदेशालय ने मात्र 100 अस्थाई पद स्वीकृत किए। बाकी बचे पदों को स्वीकृत कराने के बाद भी इन पदों में बजट नहीं होने के कारण वेतन नहीं बन रहा है। अब जबकि त्योहार का समय है लेकिन बिना वेतन उनका गुजारा भी नहीं हो रहा है। ऐसे में डॉक्टर मानसिक तनाव में हैं।

Related posts

देश के पर्यटन नक्‍शे में जुड़ेगा राजस्थान विधानसभा का डिजिटल म्‍यूजियम: देवनानी

Clearnews

जयपुर नगर निगम ग्रेटर का 821.60 करोड़ रुपए का पहला बजट पेश

admin

भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को लॉर्ड्स मैदान (On Lords Ground) पर 2nd टेस्ट मैच में 151 रनों से किया चित्त (Beat)

admin