जयपुरताज़ा समाचार

MP दीया कुमारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, जिला परिषद चुनाव में व्यस्त थीं व कोरोना पीड़ित रहीं स्व. किरण माहेश्वरी के निवास पर 2 दिन पहले ही श्रद्धांजलि देने गई थीं

जयपुर। राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। वे कुछ समय से कोरोना के लक्षण महसूस कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने निजी प्रयोगशाला में जांच कराने का फैसला किया जिसकी रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव निकलीं। अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी और बीते सप्ताह में उनके संपर्क में आए लोगों को भी उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने और खुद को क्वारंटीन करने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

उल्लेखनीय कि पिछले दिनों दीया कुमारी राजसमंद से विधायक रहीं स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के दाह संस्कार में उदयपुर पहुंची थीं और माहेश्वरी के परिवार के सदस्यों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने उनके घर भी गई थीं। इसके अलावा दीया कुमारी जिला परिषद के चुनाव में भी पिछले एक सप्मातार से व्यस्त थीं। उल्लेखनीय है कि किरण माहेश्वरी का निधन कोरोना के इलाज के दौरान ही हुआ था। समझा रहा है कि कोरोना का संक्रमण संभवतः दीया कुमारी को वहीं से मिला हो। फिलहाल दीया कुमारी को क्वारंटीन होने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट पर दीया कुमारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दुख व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Related posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 के तहत देय अनुदान राशि 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई

Clearnews

12वीं पास करने पर स्कूटी, नर्सरी से पीजी तक की फ्री पढ़ाई… भाजपा ने लगाई वादों की झड़ी

Clearnews

भाजपा (BJP) के विभिन्न (different) गुटों में सोशल मीडिया (social media) पर खुला मोर्चा, मदन दिलावर ने वसुंधरा समर्थकों (Vasundhara supporters) पर साधा निशाना

admin