क्राइम न्यूज़श्रीनगर

आतंकी मरे तो पाक ने तोड़ा सीजफायर: जम्मू में भारत की 5 चौकियों पर की गोलीबारी

अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी में घायल बीएसएफ जवान का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जम्मू के अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर 26 अक्टूबर की रात 8 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और चार नागरिक घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत की पांच चैकियों पर फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान रेंजर्स ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार के गोले भी दागे। इससे घरों की दीवारें ढह गईं।
अधिकारी ने आगे बताया कि घायल जवान को विशेष इलाज के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 10 दिनों में पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर उल्लंघन की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अक्टूबर को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में बिना वजह गोलीबारी की थी। जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। 25 फरवरी, 2021 के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में सीज फायर का उल्लंघन कर चुका है।
गोलीबारी से पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकी मार गिराए
पाकिस्तान की तरफ से 26 अक्टूबर को गोलीबारी तब की गई, जब दिन में कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच आतंकी मार गिराए। सुरक्षाबलों को मौके से राइफल के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
5 आतंकी ढेर हो गए
26 अक्टूबर को जॉइंट टीम ने जंगलों में आतंकियों को आते देखा, वो दुर्गम इलाकों का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जवाब में इधर से भी फायरिंग की गई। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर हो गए। आतंकी की पहचान की जा रही है, उनके पास से बरामद हथियार जब्त कर लिए गए हैं।

Related posts

महादेव एप मामला: ईडी के छापे में ड्राइवर के घर से मिला इतना कैश कि गिनना संभव नहीं

Clearnews

सेक्स स्कैंडल कांड के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार, अदालत ने 6 तक पुलिस हिरासत में भेजा

Clearnews

डी मार्ट और खण्डेलवाल एण्ड कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Clearnews