चुनावजयपुर

धौलपुर विधानसभा सीट: जीजा-साली के बीच रोचक टक्कर पर टिकी सबकी निगाहें

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। धौलपुर विधानसभा सीट से शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इस सूची में एक मंत्री रमेश चंद मीना और 11 विधायकों को शामिल किया गया है। गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को टिकट दिया गया है। करौली से बसपा विधायक लाखन सिंह को मौका दिया गया है। कांग्रेस ने पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
कांग्रेस ने किसे कहां से दिया टिकट
कांग्रेस ने तारानगर से नरेंद्र बुढानिया, रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, सीकर से राजेन्द्र पारीक, बगरू से गंगा देवी वर्मा, नगर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभारानी कुशवाह, करौली से लाखन सिंह मीना, सपोटरा से रमेश चंद मीना, बांदीकुई से गजराज खटाणा, गंगापुर से रामकेश मीना, देवली-उनियारा से हरीश चन्द्र मीना, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, रेवदर से मोतीराम कोली, झाड़ोल से हीरा लाल दरांगी, सहाड़ा से राजेन्द्र त्रिवेदी, केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी बैरवा और बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल को उम्मीदवार बनाया है।
धौलपुर विधानसभा सीट पर होगा रोचक मुकाबला
कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची में धौलपुर विधानसभा सीट से हाल में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया है। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग के कारण भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। भाजपा ने धौलपुर सीट से डॉ. शिवचरण कुशवाह को टिकट दिया है। शिवचरण कुशवाहा और विधायक शोभारानी कुशवाह का आपस में जीजा-साली का रिश्ता है। ऐसे में इस सीट से जीजा और साली के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
2018 के विधानसभा चुनाव में भी आमने-सामने थे जीजा-साली
2018 के विधानसभा चुनाव में भी धौलपुर विधानसभा सीट पर जीजा-साली के बीच मुकाबला हुआ था। 2018 के विधानसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थीं और डॉ। शिवचरण सिंह कुशवाहा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव के मैदान में थे। भाजपा की शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी शिवचरण को करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हराया था। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। धौलपुर विधानसभा सीट से शोभारानी कुशवाहा को टिकट दिया गया है।

Related posts

सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू इस्तेमाल पड़ा महंगा, राजस्थान में एक दिन कटे 10 लाख चालान

admin

कभी पूर्व नहीं होता जनप्रतिनिधि, आमजन की सेवा ही उसका दायित्व-मिश्र

admin

सड़क दुर्घटना रोकने में राजस्थान देश भर में मॉडल बने, रोड सेफ्टी काउंसिल की 17वीं बैठक संपन्न

admin