जयपुरस्वास्थ्य

राजस्थान में खोले जायेंगे जनता क्लिनिक, प्रदेश से 172 तथा जयपुर शहर से 50 जनता क्लिनिक खोलने की मांग आई

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में कोविड का प्रभाव कम होते ही प्रदेश भर में जनता क्लिनिक खोले जायेंगे।

डॉ. शर्मा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 2019-20 की बजट घोषणा के बाद 5 महीने में ही 12 जनता क्लिनिक शुरू कर दिये गए थे। घोषणा के तहत दानदाताओं तथा समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध करवाए गये भवनों में इनका संचालन किया जाएगा तथा सीएसआर फण्ड द्वारा ही इनके संचालन का खर्चा वहन किया जाएगा। जनता क्लिनिक में चिकित्सक विभाग द्वारा तथा नर्सिंग स्टाफ एनएचएम द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को उनके निवास स्थान के नजदीक ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक की योजना लाई गई है। इसमें नि:शुल्क दवा योजना के तहत दवा उपलब्ध करवाई जाती है। प्रदेश भर से कुल 172 तथा जयपुर शहर से 50 जनता क्लिनिक खोलने की मांग आई है। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में तीन जनता क्लिनिक खोले गए है।

इससे पहले विधायक अशोक लाहोटी के मूल प्रश्न के जवाब में शर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2020 तक जयपुर जिले में 12 जनता क्लिनिक प्रारम्भ किये गए है। कोविड वैश्विक महामारी के कारण अन्य जिलों में जनता क्लिनिक नहीं खोले जा सके। उन्होंने जयपुर शहर में खोले गए जनता क्लिनिकों की सूची सदन के पटल पर रखी।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2019-20 में जयपुर शहर में निश्चित संख्या में जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा नहीं की गई थी। जनता क्लिनिक पर वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में किये गए व्यय का विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि जनता क्लीनिक के नॉम्र्स के अनुसार कुल नौ पद निर्धारित किये गए है, जिनमें चिकित्सा अधिकारी का एक पद, नर्स श्रेणी द्वितीय के 2, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक, फार्मासिस्ट का एक, सपोर्टिंग स्टाफ के 3 तथा सफाईकर्मी का एक पद शामिल है।

Related posts

जल्द खोले जाएंगे राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के बंद पड़े होटल, रोडमैप (Roadmap) तैयार

admin

चुनाव पूर्व राजस्थान सरकार ने एक साथ किए 20 आईपीएस अफसरों के तबादले

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में अब अस्थिर (Portable) वजन मशीन (weighing machine) से होगा क्षमता से अधिक लदे (overloaded) वाहनों (vehicles) का वजन

admin