जयपुर

जनसंपर्क मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय का दौरा किया

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को सचिवालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय भवन का दौरा किया। डॉ. शर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भवन का बारीकी से अवलोकन किया और संपूर्ण भवन में वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार निर्माण, सुधार एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क परिसर में अत्याधुनिक प्रेस ब्रीफिंग हॉल तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग में आने वाले पत्रकारों की सुविधा के लिए एक मीडिया सेन्टर बनाने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट तथा अधिशासी अभियन्ता को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भवन की सुधार की विस्तृत योजना का ब्लू प्रिन्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने उन्हें विभाग की गतिविधियों, कार्यों तथा अधिकारियों की बैठक व्यवस्था की जानकारी दी।

Related posts

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

admin

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (world heritage city) घूमने आओ तो जरा संभलकर, जौहरी बाजार (johari bazar) में बरामदे का प्लास्टर गिरा, पर्यटक (tourist) घायल

admin

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin