जयपुर

जनसंपर्क मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय का दौरा किया

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को सचिवालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय भवन का दौरा किया। डॉ. शर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भवन का बारीकी से अवलोकन किया और संपूर्ण भवन में वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार निर्माण, सुधार एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क परिसर में अत्याधुनिक प्रेस ब्रीफिंग हॉल तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग में आने वाले पत्रकारों की सुविधा के लिए एक मीडिया सेन्टर बनाने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट तथा अधिशासी अभियन्ता को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भवन की सुधार की विस्तृत योजना का ब्लू प्रिन्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने उन्हें विभाग की गतिविधियों, कार्यों तथा अधिकारियों की बैठक व्यवस्था की जानकारी दी।

Related posts

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का सप्तम सत्र बुधवार से

admin

दुबई एक्सपो (Dubai Expo) में प्रदर्शित होगी जयपुर की विरासत (Jaipur Heritage) के साथ बनी स्मार्ट रोड (Smart Road)

admin

अधिवक्ता की नाबालिग बच्चियों की खोज के लिए हाईकोर्ट के बाहर टेंट लगाकर वकीलों ने किया रास्ता जाम

admin